आईपीएल 2023 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो की ही छुट्टी कर दी. वैसे सीएसके फैन्स के लिए अच्छी बात यह है कि फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताते हुए उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रिटेन कर लिया है.
सीएसके द्वारा रिटेन किए जाने के बाद रवींद्र जडेजा का भी बयान आया है. जडेजा ने धोनी के साथ वाली फोटो ट्वीट कर कहा, 'सब बढ़िया है'. जडेजा ने इसके साथ ही #Restart का भी प्रयोग किया. शेयर की गई इस थ्रोबैक फोटो में जडेजा धोनी के सामने सिर झुकाते नजर आ रहे हैं. जडेजा के रिटेन होने के साथ ही सीएसके और इस स्टार के बीच चला रहा कथित विवाद अब समाप्त हो गया है. कहा जा रहा है कि टीम के कप्तान धोनी ने जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच कड़वाहट दूर करने में बड़ी भूमिका निभाई.
Everything is fine💛 #RESTART pic.twitter.com/KRrAHQJbaz
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 15, 2022
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2022 काफी निराशाजनक रहा था. उस सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को कप्तान भी बनाया था, लेकिन जडेजा कप्तानी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद एमएस धोनी को फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी. बाद में जडेजा चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए थे.
साल 2012 से सीएसके का पार्ट हैं जडेजा
आईपीएल 2022 के बाद से ही मीडिया में लगातार सीएसके मैनेजमेंट और रवींद्र जडेजा के बीच कथित मतभेद की खबरें आ रही थीं. जडेजा ने भी सीएसके जुड़े कई पोस्ट डिलीट कर दिए थे, जिसके बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं कि जडेजा सीएसके से अलग हो जाएंगे, लेकिन अब मसला पूरी तरह हल हो चुका है.
क्लिक करें- टीमों ने अपने फैसले से चौंकाया, कई प्लेयर्स की छुट्टी, जानें सभी का स्क्वॉड
सीएसके ने साल 2012 की आईपीएल नीलामी में रवींद्र जडेजा को अपने साथ जोड़ा था. तब से वह टीम का पार्ट बने हुए हैं. इस शानदार सफर के दौरान जडेजा ने सीएसके के साथ दो आईपीएल खिताब जीते हैं. आईपीएल के जरिए ही वह बतौर ऑलराउंडर अपने खेल में निखार ला पाए. आईपीएल 2023 में भी जडेजा अपनी टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेंगे.
जडेजा नही ले पाए टी20 वर्ल्ड कप में भाग
रवींद्र जडेजा फिलहाल घुटने की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जडेजा की सितंबर महीने में सर्जरी हुई थी. इस इंजरी के चलते जडेजा टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग नहीं ले पाए थे. हालांकि जडेजा को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है लेकिन फिट होने पर ही वह इसमें हिस्सा ले पाएंगे.
सीएसके ने रिलीज किए आठ खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इसमें ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीशन के नाम शामिल हैं. आठ खिलाड़ियों के रिलीज करने के चलते सीएसके के पर्स में 20.45 करोड़ रुपये बचे हैं.
मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबति रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक सोलंकी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, दीपक सोलंकी दीक्षाना.