चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर डेविड विली निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग से हट गए हैं. सुपर किंग्स की तरफ से 2018 में तीन मैच खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर विली ने यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब वेबसाइट से कहा, ‘दुर्भाग्यवश कुछ पारिवारिक कारणों से मुझे आईपीएल से हटना पड़ रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारा दूसरा बच्चा होने वाला है और मेरी पत्नी को थोड़ी परेशानी है इसलिए मुझे यह सुनिश्चित करना होगा वह पूरी तरह से ठीक रहे.’
🏏 @YorkshireCCC's David Willey won't be playing in the IPL this season.
His wife is due to give birth to their second child so he's decided not to join up with Chennai Super Kings.
He hopes to be available for the start of the One Day Cup. pic.twitter.com/Qo9jMSDZ4E
— West Yorkshire Sport (@WYSdaily) March 29, 2019
विली ने कहा कि चेन्नई ने उन्हें पूरा सहयोग और समर्थन दिया और आईपीएल से हटने का फैसला करना आसान नहीं था.
उन्होंने कहा, ‘यॉर्कशर की तरफ चेन्नई का रवैया भी बेहद सहयोगपूर्ण रहा. यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन यह सही फैसला है.’
इस बीच चेन्नई के एक अधिकारी ने कहा कि विली ने आईपीएल से हटने के अपने फैसले के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया है.
तीन बार के चैंपियन चेन्नई को शुरू में ही तब झटका लगा, जब दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से हट गए थे. उनकी जगह पर अभी तक किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं लिया गया है.