CSK Team IPL Playoffs Scenario 2024: महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. उसने अपना 7वां मुकाबला जीत लिया है और ये टीम अब प्लेऑफ में एंट्री के लिए तैयार नजर आ रही है. मगर सीएसके टीम का एक रिकॉर्ड उसके लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है, ऐसे में उसे सतर्क रहने की बेहद जरूरत है.
बता दें कि चेन्नई टीम ने अपना 13वां मुकाबला अपने घरेलू मैदान चेपॉक में रविवार (12 मई) को खेला. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
आखिरी मैच बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है
अब चेन्नई टीम को इस IPL सीजन के ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलना है. यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यही एक बात है, जो सीएसके टीम के लिए खतरा बन सकती है.
दरअसल इस सीजन में चेन्नई टीम ने अब तक 13 में से 7 मैच अपने घरेलू मैदान चेपॉक में खेले हैं. इसमें से उसने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. साथ ही बाकी 6 मुकाबले विपक्षी टीम के मैदान पर खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल की है.
अब चेन्नई टीम को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी और अहम मुकाबला भी विपक्षी टीम के मैदान पर खेलना है. ऐसे में चेन्नई टीम को अपने इस रिकॉर्ड को सुधारने की जरूरत रहेगी, वरना वो प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो सकते हैं.
IPL 2024 में चेन्नई टीम के नतीजे
अपने घर में खेले मुकाबले: 7
जीते: 5, हारे: 2
विपक्षी टीम के घर में खेले मैच: 6
जीते: 2, हारे: 4
IPL के एक वेन्यू पर किसी टीम की जीत का रिकॉर्ड
52 - KKR (कोलकाता)
52 - MI (मुंबई वानखेड़े)
50 - CSK (चेन्नई)*
42 - RCB (बेंगलुरु)
37 - RR (जयपुर)
** इसमें सुपर ओवर के नतीजे भी शामिल हैं.
IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान और अवनीश राव अरावली.