scorecardresearch
 

CSK ने IPL की तैयारी के लिए मुंबई को क्यों चुना? जानिए क्या है प्लान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम 9 अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए अब मुंबई में तैयारियां करेगी.

Advertisement
X
@ChennaiIPL
@ChennaiIPL
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स टीम अब एक महीने तक मुंबई में रहेगी
  • उसका पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम 9 अप्रैल से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए अब मुंबई में तैयारियां करेगी. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 8 मार्च से एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया था. उसने बुधवार तक यहां अभ्यास किया और गुरुवार को उसकी टीम मुंबई रवाना हो गई.

Advertisement

सीएसके की विज्ञप्ति के अनुसार टीम अब एक महीने तक मुंबई में रहेगी. सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘खिलाड़ियों का मानना है कि यहां दो सप्ताह का शिविर काफी लाभकारी रहा. हमने चार या पांच दिन नेट्स पर भी अभ्यास किया.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले सत्र के बाद धोनी ने हमसे कहा था कि वह 2021 के टूर्नामेंट की तैयारी के लिए मार्च में चेन्नई पहुंच जाएंगे और वह इस पर कायम रहे.’

आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होगा और सुपर किंग्स टीम अपने पहले 5 मैच मुंबई में खेलेगी. उसका पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इसके बाद टीम लीग चरण के अन्य मैच दिल्ली, बेंगलुरू और कोलकाता में खेलेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) -  फुल स्क्वॉड 

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी, मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.


 

Advertisement
Advertisement