चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के अहम मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग करके एक बार फिर साबित कर दिया वो दुनिया के सबसे बेहतर विकेटकीपर हैं.
बुधवार को खेले गए आईपीएल के इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों के अंतर से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम भूमिका रही. उन्होंने विकेट के आगे और विकेट के पीछे जबर्दस्त प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में मदद की.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की तरफ से कप्तान धोनी ने 22 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद फिल्डिंग के समय भी उन्होंने विकेट के पीछे बिजली की रफ्तार से विकेटकीपिंग की और दिल्ली के सबसे अहम बल्लेबाज को चलता किया.
धोनी ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर तूफानी गति दिखाई और क्रिस मॉरिस को पलक झपकते ही स्टंप कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. धोनी ने यह कारनामा रविंद्र जडेजा की गेंद पर किया. इसके बाद अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान धोनी के हाथों का एक बार जादू देखने को मिला और दिल्ली की तरफ से मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को अपने सदाबहार अंदाज में स्टंप आउट करके चेन्नई की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी.
मैच में मिली हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, 'मैं आउट हुआ, उसमें मेरी गलती नहीं थी. बल्कि इसका पूरा श्रेय धोनी भाई को जाता है. उन्होंने बिजली की रफ्तार से विकेट के पीछे से गिल्लियां हिला दीं. जिस तेजी से उन्होंने ऐसा किया, मेरा क्रीज पर वापस आना मुश्किल था.'
इस मैच में उन्होंने एक शानदार कैच भी पकड़ा और अमित मिश्रा को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तेजी से धोनी ने गिल्लियों को बिखेर दिया.
चेन्नई की इस जीत के हीरो सुरेश रैना (59), लेग स्पिनर इमरान ताहिर (12-4) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 44) रहे. रैना और धोनी की पारियों के दम पर चेन्नई ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे और फिर ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया. चेन्नई के लिए ताहिर के अलावा जडेजा ने 3, दीपक चाहर और हरभजन सिंह ने 1-1 विकेट लिए.