भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट मैच के दौरान रविन्द्र जडेजा ने अपने कैरियर की सबसे शानदार गेंद डाली जब उन्होंने 116 वे ओवर में पैट कमिंस को बोल्ड किया था. उनकी गेंद मिडल स्टंप पर पिच हुई और उसके बाद ऑफ स्टंप पर लगी, यह ऐसी गेंद थी, जिसके सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज़ भी चकमा खा जाए.
टेस्ट में जडेजा का आठवां 5 विकेट हॉल
जडेजा ने आज के दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो को खूब परेशान किया. जडेजा ने सबसे पहले मैक्सवेल को आउट किया, उसके बाद पैट कमिंस और मैथ्यू वेड का विकेट झटका. नॉथन लायन को भी जडेजा ने आउट किया . जडेजा ने पहली पारी में कुल 5 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवा 5 विकेट हॉल पूरा किया.
जब ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी तब जडेजा ने भारत को मैच में वापसी दिलाई. जडेजा ने आज 42 ओवर गेंदबाज़ी की थी.
जडेजा ने बैंगलोर टेस्ट की पहली पारी में भी छह विकेट लेकर भारत को मैच और सीरीज में वापसी दिलाई थी.