scorecardresearch
 

कमिंस की भविष्यवाणी- इस बार ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं बना पाएंगे कोहली

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोहली ने आठ टेस्ट खेले हैं, जिनमें उनकी औसत 62 है, जो उनके 53.40 के करियर एवरेज से ज्यादा है.

Advertisement
X
विराट कोहली (getty)
विराट कोहली (getty)

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक ‘साहसिक और बेबाक ’ भविष्यवाणी की है कि इस साल के आखिर में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के दौरे में विराट कोहली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में एक भी शतक नहीं लगा पाएंगे. इस साल भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर में शुरू होगा.

कमिंस ने सिडनी में चैनल 7 के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मेरी साहसिक और बेबाक भविष्यवाणी है, मैं कहूंगा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली शतक नहीं लगा पाएंगे और हम उन्हें यहां हराएंगे.’

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोहली ने आठ टेस्ट खेले हैं, जिनमें उनकी औसत 62 है, जो उनके 53.40 के करियर एवरेज से ज्यादा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट शतक भी ठोके हैं.

गेंद से छेड़छाड़ के मामले में निलंबित किए गए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका होगा.

Advertisement

कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा भी मौजूद थे. उन्होंने अनुमान लगाया कि ऑस्ट्रेलिया भारत को सीरीज में 4-0 से हराएगा. वह यह भी चाहते हैं कि मेजबान टीम कोहली को निशाना बनाए.

मैक्ग्रा ने कहा, ‘ मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई कोहली पर दबाव डालें और देखे कि वह इससे कैसे निपटते हैं. यह एक अच्छी, कड़ी, मुश्किल सीरीज होगी. कोहली का थोड़ा सा आक्रामक रवैया है, लेकिन पिछली बार जब वह यहां थे, यह दिखा था कि वह उससे पीछे हटने वाले नहीं हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप उनपर पूरी तरह हावी हो जाएं, उनके नंबर एक खिलाड़ी एवं कप्तान पर, तो काम कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा. अगर वह कोहली को काबू में कर लें, तो मुझे लगता है कि इसका खेल पर काफी असर होगा.’

Advertisement
Advertisement