टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि कप्तानी का मुद्दा उनके लिए उतना अहम नहीं है, जितना अहम उनका निजी और टीम का प्रदर्शन है. कप्तान के मुताबिक वह इसी को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं.
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में रविवार को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही मेहमान टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ी. हार के बाद यह पूछे जाने पर कि क्या वह अब भी टीम की अगुवाई करना पसंद कर रहे हैं, धोनी ने कहा , 'मैं अपने क्रिकेट का आनंद उठा रहा हूं. मुझे मालूम था कि यह सवाल पूछा जाएगा. मैं जानता हूं कि मीडिया मुझे बहुत पसंद करता है.'
धोनी के मुताबिक, 'यह ज्यादा जरूरी है कि हम देश के लिए खेलें, टीम में अपना योगदान दें और ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा बनाए रखें ताकि जब कोई नया खिलाड़ी आए तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सके. यही मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.'
धोनी के मुताबिक, 'भारतीय क्रिकेट ज्यादातर उन खिलाड़ियों का आदी रहा है जो पहले से परिपक्व और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार हैं. अब यह चलन बदल गया है. क्रिकेट अब काफी बदल गया है. हमारे लिए कुछ मुश्किल समय आते हैं. यही क्रिकेट है. आप हर सीरीज नहीं जीत सकते.'
इनपुटः IANS