scorecardresearch
 

कटक में दूसरा वनडे आज, इन 5 रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

महेंद्र सिंह धोनी 4 छक्के जड़ते ही मैक्कुलम के 200 छक्कों का रिकार्ड तोड़कर सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में चौथे मामले पर आ जाएंगे.

Advertisement
X
कटक वनडे में बनेंगे रिकार्ड !
कटक वनडे में बनेंगे रिकार्ड !

Advertisement

कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भारतीय टीम अंग्रेजों को धूल चटाकर सीरीज पर कब्जा करने की तैयारी में है. विराट आर्मी का लक्ष्य सीरीज में अजेय बढ़त बनाना है तो इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बन और टूट सकते हैं.

देखिए दूसरे वनडे में बनेंगे कौन-से रिकॉर्ड:-

1. 106 रन बनाते ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे में क्रिस गेल के 9221 रनों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ देंगे. ऐसा करके धोनी वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों के मामले में 16 वें नंबर पर आ जाएंगे.

2. एक ओर शतक लगाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के 28 शतकों की बराबरी कर लेंगे, ऐसा करके कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 3 पर आएंगे. 

3. महेंद्र सिंह धोनी 4 छक्के जड़ते ही मैक्कुलम के 200 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में चौथे मामले पर आ जाएंगे. 

Advertisement

4. इसी सीरीज से वनडे में वापसी करने वाले युवराज सिंह 150 छ्क्कों के रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं. 

5. भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा वनडे में 150 विकेट लेने से सिर्फ 2 कदम की दूरी पर हैं.


गौरतलब है कि भारत तीन वनडे की सीरीज में 1-0 से आगे है, दूसरा वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.

 


Advertisement
Advertisement