वर्ल्ड कप 2015 में लगातार तीन लीग मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने अपने विपक्षी टीमों को चेता दिया है कि पिछली बार के विजेता खिताब बचाने के लिए जान लड़ा देंगे. टीम इंडिया का अगला मुकाबला पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा, जहां उसे कैरेबियाई टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी. वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर रिची रिचर्ड्सन ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होने जा रहा. भारत एक चोटी की टीम है और इस समय पूल बी में टॉप पर हैं.
कैरेबियाई टीम मैनेजर रिचर्ड्सन ने कहा कि क्रिकेट के खेल में आपको पता नहीं होता कि दिन विशेष पर खेल में क्या हो सकता है. उन्होंने कहा, 'टीम के खिलाड़ियों को मालूम है कि भारत के खिलाफ मैच का क्या महत्व है, हम जीतने के लिए पूरा जोर लगा देंगे. पर्थ का विकेट हमारे लिए मददगार रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि हम भारत को पटखनी दे सकते हैं.'
'एक बुरा दिन सबकुछ खत्म कर देगा'
रिचर्ड्सन ने कहा कि भारत एक टॉप साइड है और वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन एक बुरा दिन उनके लिए सब कुछ खत्म कर सकता है. हमारे खिलाड़ी क्वालिफाई चरण के आखिरी मुकाबले का इंतजार नहीं करेंगे.
वर्ल्ड कप में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की धुआंधार के बल्लेबाजी के सवाल पर रिची रिचर्ड्सन ने कहा कि क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स बहुत टैलेंटेड प्लेयर हैं. जहां गेल पॉवरफुल और विध्वसंक हैं, वहीं डिविलियर्स बहुत टैलेंटेड हैं और अपनी बल्लेबाजी को उन्होंने बेहतरीन तरीके से बदला है. इन दोनों बल्लेबाजों की बड़ी पारियों के इतर अब तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट बहुत रोमांचक रहा है. एसोसिएट्स देश भी अच्छा खेल रहे हैं और यह टूर्नामेंट के लिए अच्छा है.
भारत के लिए खतरा होंगे गेल?
वास्तव में क्रिस गेल एक बिंदास खिलाड़ी हैं. अपने दोहरे शतक का जश्न उसने एक ग्लास शैंपेन के साथ मनाया, लेकिन उसे पता है कि अभी क्या किया जाना बाकी है. और संभवत गेल ने अपना बेस्ट भारत के लिए बचा कर रखा है और जहां उसे पूरा मौका मिलेगा. अगर भारत के खिलाफ गेल का बल्ला चल गया, तो इस टूर्नामेंट में गेल हमारे लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे.
वर्ल्ड कप का दावेदार है भारत?
वेस्टइंडीज के टीम मैनेजर रिची रिचर्ड्सन ने कहा कि भारत के पास टैलेंटेड खिलाड़ी है. उनकी बल्लेबाजी अच्छी है और बड़े टूर्नामेंट जीतने का उनके पास अनुभव भी है.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ अपने मुकाबले के लिए पर्थ पहुंच चुकी है. कैरेबियाई टीम के स्वागत में पर्थ के मेयर ने वेलकम पार्टी दी. जहां बड़ी संख्या में वेस्टइंडीज टीम के फैन्स भी पहुंचे. उत्साहित प्रशंसकों से मुखातिब होने और ऑटोग्राफ देने के बाद क्रिस गेल और आंद्रे रसेल ने वेलकम पार्टी में मंच संभाला. दोनों मंच पर पहुंचे और गाने के साथ डांस किया. जाहिर है जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक ठोंकने के बाद पर्थ पहुंचे गेल प्रशंसकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे.
वेस्टइंडीज के टीम के अहम खिलाड़ी डैरेन सैमी ने गेल और रसेल की ओर इशारा करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हर पल को इंजॉय करते हैं. सैमी ने कहा, 'हमें मालूम है कि मैदान पर और उसके बाहर लोगों का मनोरंजन कैसे करना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद खेल से ध्यान हटाने के लिए यह एक अच्छा मौका है. अगले मुकाबले से पहले हमारे पास एकजुट होने के लिए कुछ समय है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम भारत को कड़ी टक्कर देंगे.'