scorecardresearch
 

जालंधर में बना है गेल का 'करिश्माई बल्ला'

वर्ल्ड कप मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने मंगलवार को तूफानी पारी खेली. 16 छक्कों और 10 चौकों की बदौलत 215 रन बनाने वाले गेल, वर्ल्ड कप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. दिलचस्प यह है कि इस जबरदस्त पारी के पीछे जालंधर में बने बल्ले का कमाल है.

Advertisement
X
डबल सेंचुरी बनाने के बाद क्रिस गेल
डबल सेंचुरी बनाने के बाद क्रिस गेल

वर्ल्ड कप मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने मंगलवार को तूफानी पारी खेली. 16 छक्कों और 10 चौकों की बदौलत 215 रन बनाने वाले गेल, वर्ल्ड कप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. दिलचस्प यह है कि इस जबरदस्त पारी के पीछे जालंधर में बने बल्ले का कमाल है.

Advertisement

वर्ल्ड कप 2015 में भारत से बनकर गए बल्ले भी अपनी धाक जमा रहे हैं. गेल ने जिस बल्ले से मंगलवार को डबल सेंचुरी लगाई, वह जालंधर की स्पार्टन स्पोर्ट्स में बनी है. बताया जाता है कि क्रिस गेल ने अपने बल्ले को ऑस्ट्रेलिया की पिच के अनुरूप बनवाया है. गेल के दोहरे शतक से स्पार्टन स्पोर्ट्स के मालिक और बल्ला बनाने वाले कारीगर खासे उत्साहित हैं.

स्पार्टन स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के मालिक ज्योति शर्मा ने कहा कि क्रिस जिस हरफनमोला शैली में खेलने के लिए विख्यात हैं, उसी अंदाज में उनका यह दोहरा शतक देखने को मिला. उन्होंने कहा, 'आज मैं ही नहीं पूरी दुनिया और क्रिकेट प्रेमी बहुत खुश हैं, क्योंकि क्रिस गेल जिस काम के लिए जाने जाते हैं उन्होंने आज वह कर दिखाया है. मुझे खुशी है कि उनका बल्ला हमारी कंपनी ने बनाया है.' क्रिस गेल का बल्ला बनाने वाले कारीगर राज कुमार भी गेल की सेंचुरी से खुश हैं.

Advertisement
Advertisement