क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतक लगाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने लगातार दूसरे वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही विराट वर्ल्ड कप के एक और रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गए क्योंकि वर्ल्ड कप मुकाबलों में यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक है. इस शतक के साथ ही उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का पाकिस्तान के खिलाफ 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाए थे.
विराट कोहली अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और पहले ही मैच में शतक लगा कर उन्होंने एक और रिकॉर्ड बना दिया. कोहली लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पहले मैच में ही शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी हो गए हैं. इतना ही नहीं, कोहली के नाम अपने डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में भी शतक लगाने का रिकॉर्ड है. 2011 में उन्होंने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में नाबाद 100 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में अपना 10वां मैच खेल रहे विराट कोहली का यह दूसरा शतक है.
कोहली ने वनडे करियर का अपना 22वां शतक जड़ा. इसके साथ ही वो सर्वाधिक शतक जमाने वालों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे अधिक शतक भारत के सचिन तेंदुलकर (49), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (30) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (28) के नाम हैं.
कोहली की सेंचुरी टीम इंडिया की ओर से वर्ल्ड कप में बनाया गया 21वां शतक है. वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर (6) और सौरव गांगुली (4) उनसे ज्यादा शतक लगा चुके हैं जबकि राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने कोहली के बराबर दो-दो शतक जमाए हैं. युवराज सिंह, कपिल देव, सुनील गावस्कर और अजय जडेजा के नाम वर्ल्ड कप में एक-एक शतक हैं.
बात अगर पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगे शतकों की करें तो इनकी संख्या केवल चार है. यानी विराट पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के एंड्रूयू साइमंड्स (नाबाद 143, 2003 वर्ल्ड कप), न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (नाबाद 131, 2011 वर्ल्ड कप) और वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन (110, 1987 वर्ल्ड कप) पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में विराट कोहली के ये रन किसी भी भारतीय क्रिकेटर का सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने 1992 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की 93 रनों की पारी को पीछे छोड़ दिया.
एडिलेड ओवल में विराट कोहली का यह चौथा शतक है. यहां विराट ने 7वीं पारी खेली. इससे पहले इसी दौरे में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने यहां दोनों पारियों में शतक बनाया था.