scorecardresearch
 

CWC15: दूसरा क्वार्टर फाइनल- भारत बनाम बांग्लादेश मैच कमेंट्री

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 109 रनों से पीटा.

Advertisement
X
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया

Advertisement

MoM रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
रोहित शर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. आज रोहित का दिन था उन्होंने अपने करियर का पहला वर्ल्ड कप सैंकड़ा जड़ा और इसके लिए वर्ल्ड कप में पहली बार मैन ऑफ द मैच चुने गए.

Match over भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से पीटा
टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. धोनी की वनडे कप्तान के तौर पर ये 100वीं जीत है. तीसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में से जो जीतेगा वो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 26 मार्च को भारत से भिड़ेगा. भारत छठी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है.

10th Wicket यादव ने आखिरी विकेट लिया, शब्बीर रहमान आउट
उमेश यादव के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर शब्बीर रहमान को आउट कर भारत को 109 रनों की बड़ी जीत दिलाई. रहमान 40 गेंद पर 30 रन बनाकर मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे. इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची. धोनी की कप्तान के तौर पर 100वीं वनडे जीत है.

Advertisement

9th Wicket रुबेल हुसैन बिना खाता खोले आउट
उमेश यादव के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर रुबेल हुसैन शॉर्ट बॉल को तेजी से बाउंड्री के पार पहुंचाना चाहते थे लेकिन अश्विन को कैच थमा बैठे.

44th over बांग्लादेश-192/8, रहमान-29, रुबेल-0, मोहित शर्मा-7-0-36-1
मोहित शर्मा की दो गेंद पर दो रन. तीसरी गेंद डॉट. चौथी गेंद पर रहमान ने सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. मोहित शर्मा के 7वें ओवर की आखिरी गेंद थोड़ी नीची रही. बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधे धोनी के दस्तानों में समाई और अंपायन ने भी दिया आउट. मशरफे 3 गेंद पर 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

8th Wicket मोहित शर्मा ने मशरफे मुर्तजा को भेजा पवेलियन
मोहित शर्मा के 7वें ओवर की आखिरी गेंद थोड़ी नीची रही. बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधे धोनी के दस्तानों में समाई और अंपायन ने भी दिया आउट. मशरफे 3 गेंद पर 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

43rd over बांग्लादेश-189/7, रहमान-27, मशरफे-0, जडेजा-8-0-42-2
रविंद्र जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर सिंगल, दूसरी गेंद पर बाई का एक रन. फिर डॉट गेंद और फिर लगातार दो चौके. 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा के खाते में एक और विकेट गया. नासिर हुसैन शॉर्ट कवर में आर अश्विन को कैच थमाया. 34 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए नासिर.

Advertisement

7th Wicket जडेजा ने नासिर हुसैन को आउट किया
43वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा के खाते में एक और विकेट गया. नासिर हुसैन शॉर्ट कवर में आर अश्विन को कैच थमाया. 34 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए नासिर.

42nd over बांग्लादेश-180/6, नासिर-26, रहमान-27, मोहित-6-0-33-0
मोहित शर्मा को गेंदबाजी अटैक में वापस बुलाया गया. पहली गेंद डॉट दूसरी गेंद को नासिर ने बाउंड्री के पार पहुंचाया. इसके बाद दो और डॉट गेंद. मोहित काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उन्हें इस मैच में अभी तक विकेट नहीं मिला है. आखिरी गेंद थर्ड मैन पर और बांग्लादेश के खाते में एक रन और जुड़ा.

41st over बांग्लादेश-174/6, नासिर-21, रहमान-27, जडेजा-7-0-33-1
रविंद्र जडेजा के इस ओवर की शुरुआत नासिर ने चौके से की. इसके बाद पांच गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर सिंगल.

40th over बांग्लादेश-169/6, नासिर-16, रहमान-27, अश्विन-10-1-30-0
बैटिंग पावरप्ले का आखिरी ओवर करने के लिए आर अश्विन को धोनी ने बुलाया. पहली गेंद पर रहमान ने सिंगल लेकर नासिर को स्ट्राइक दी फिर नासिर ने भी ऐसा ही किया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद हवा में लेकिन शिखर धवन ने ड्रॉप किया कैच. धवन पोजिशन में नहीं थे और कैच लपक नहीं पाए. आखिरी गेंद पर सिंगल.

Advertisement

39th over बांग्लादेश-165/6, नासिर-14, रहमान-25, शमी-8-1-37-2
मोहम्मद शमी गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं फिर तीसरी गेंद पर शिखर धवन से थोड़ी सी मिसफील्ड हुई और नासिर के खाते में 2 की जगह तीन रन जुड़े गए. चौथी और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर रहमान ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

38th over बांग्लादेश-161/6, नासिर-11, रहमान-24, यादव-8-1-30-2
उमेश यादव गेंदबाजी जारी रखते हुए पावरप्ले का तीसरा ओवर. पहली गेंद डॉट फिर सिंगल और फिर 2 डॉट गेंद. पांचवीं गेंद को नासिर ने थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया. अच्छा ओवर इस ओवर से महज 2 रन.

37th over बांग्लादेश-159/6, नासिर-10, रहमान-23, शमी-7-1-33-2
मोहम्मद शमी दूसरे छोर से गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद वाइड. फिर नासिर हुसैन ने सिंगल लिया. ओवर की दूसरी लीगल डिलीवरी पर एक और सिंगल. तीसरी और चौथी गेंद डॉट. पांचवीं गेंद पर चार रन. आखिरी गेंद डॉट.

36th over बांग्लादेश-152/6, नासिर-5, रहमान-22, यादव-7-1-28-2
बांग्लादेश ने बैटिंग पावरप्ले लिया. पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने मुशफिकुर को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई. 43 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए मुशफिकुर. नासिर हुसैन नए बल्लेबाज. डॉट गेंद खेलने के बाद नासिर के बल्ले से निकला चौका. फिर एक सिंगल. यादव के ओवर की अंतिम गेंद पर भी चार रन.

Advertisement

6th Wicket मुशफिकुर रहीम आउट
बांग्लादेश ने बैटिंग पावरप्ले लिया. पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने मुशफिकुर को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई. 43 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए मुशफिकुर.

35th over बांग्लादेश-139/5, मुशफिकुर-27, रहमान-14, जडेजा-6-0-28-1
जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर रहमान ने सिंगल लिया. लगातार तीन गेंद पर तीन सिंगल. चौथी गेंद पर भी सिंगल. इस ओवर से सिंगल्स के दम पर 6 रन. इन दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

34th over बांग्लादेश-133/5, मुशफिकुर-24, शब्बीर-11, उमेश-6-1-15-1
गेंदबाजी में बदलाव. उमेश यादव को धोनी ने अटैक पर वापस बुलाया. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर रहमान ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद थर्ड मैन पर गई बांग्लादेश के खाते में 1 रन और. तीसरी गेंद पर सिंगल और फिर एक वाइड गेंद. अगली गेंद पर रहमान ने 2 रन लिए. फिर सिंगल. बाउंसर के साथ ओवर खत्म.

33rd over बांग्लादेश-127/5, मुशफिकुर-23, रहमान-7, जडेजा-5-0-22-1
रविंद्र जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद डॉट. दूसरी और तीसरी गेंद पर सिंगल्स और फिर मुशफिकुर ने दो रन लिए. ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार चौका. आखिरी गेंद डॉट. इस ओवर से 8 रन.

32nd over बांग्लादेश-119/5, मुशफिकुर-16, रहमान-6, अश्विन-9-1-26-0
आर अश्विन के इस ओवर की पांच गेंद पर पांच सिंगल. आखिरी गेंद डॉट. इस ओवर से 5 रन.

Advertisement

31st over बांग्लादेश-114/5, मुशफिकुर-13, रहमान-4, जडेजा-4-0-14-1
इस ओवर से तीन सिंगल्स और एक चौके के साथ 7 रन. मुशफिकुर ने इस ओवर में एक चौका जड़ा.

30th over बांग्लादेश-107/5, मुशफिकुर-7, रहमान-3, अश्विन-8-1-21-0
अश्विन के इस ओवर से 2 रन. बांग्लादेश जीत से दूर जाता हुआ.

29th over बांग्लादेश-105/5, मुशफिकुर-7, रहमान-1, जडेजा-3-0-7-1
इस ओवर से एक रन और एक विकेट. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. रविंद्र जडेजा के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर साकिब अल हसन शॉर्ट थर्ड मैन पर मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे. 34 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे साकिब. भारत और सेमीफाइनल के टिकट के बीच 5 विकेट और. ओवर की पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज शब्बीर रहमान ने 1 रन लेकर खाता खोला.

5th Wicket साकिब अल हसन आउट
रविंद्र जडेजा के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर साकिब अल हसन शॉर्ट थर्ड मैन पर मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे. 34 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे साकिब. भारत और सेमीफाइनल के टिकट के बीच 5 विकेट और.

28th over बांग्लादेश-104/4, साकिब-10, मुशफिकुर-7, अश्विन-7-1-19-0
अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद डॉट दूसरी पर मुशफिकुर रहीम ने सिंगल लेकर साकिब को स्ट्राइक दी. पांचवीं गेंद तक कोई रन नहीं आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर साकिब ने स्ट्राइक अपने पास रखी.

Advertisement

27th over बांग्लादेश-102/4, साकिब-10, मुशफिकुर-6, जडेजा-2-0-6-0
रविंद्र जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए. दो सिंगल के साथ इस ओवर से 2 रन. रिक्वायर्ड रन रेट 9 के करीब पहुंच चुका है.

26th over बांग्लादेश-100/4, साकिब-9, मुशफिकुर-5, अश्विन-6-1-18-0
आर अश्विन के इस ओवर से सिंगल और दो रन के दम पर बांग्लादेश ने पांच रन बटोरे और साथ ही 100 रन भी पूरे कर लिए.

25th over बांग्लादेश-95/4, साकिब-8, मुशफिकुर-1, जडेजा-1-0-3-0
गेंदबाजी में बदलाव. धोनी ने आखिरकार रविंद्र जडेजा को थमाई गेंद. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. साकिब जडेजा के सामने और अगली गेंद भी डॉट. तीसरी गेंद पर साकिब ने सिंगल लेकर मुशफिकुर को स्ट्राइक दी. एक और डॉट गेंद. मुशफिकुर ने 13वीं गेंद पर खाता खोला. सिंगल लेकर उन्होंने साकिब को स्ट्राइक दी. फिर कोई रन नहीं. इस ओवर से तीन रन.

24th over बांग्लादेश-91/4, साकिब-6, मुशफिकुर-0, अश्विन-5-1-13-0
अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. साकिब ने सिंगल लेकर इस ओवर को लगातार तीसरा मेडन होने से बचाया. अश्विन के इस ओवर से 1 रन.

23rd over बांग्लादेश-90/4, साकिब-5, मुशफिकुर-0, शमी-6-1-26-2
मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार गेंदबाजी की है. दूसरे स्पेल का चौथा ओवर फेंकते हुए. इस ओवर से कोई रन नहीं. 12 गेंद से बांग्लादेश कोई रन नहीं बना सका है.

22nd over बांग्लादेश-90/4, साकिब-5, मुशफिकुर-0, अश्विन-4-1-12-0
आर अश्विन ने अपने इस ओवर में साकिब को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. टीम इंडिया के गेंदबाज मैच पर शिकंजा कसते हुए. वहीं बांग्लादेश पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है.

21st over बांग्लादेश-90/4, साकिब-5, मुशफिकुर-0, शमी-5-0-26-2
शमी गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहले स्पेल में महंगे साबित हुए शमी ने इस स्पेल में शानदार वापसी की है. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद बाउंसर सौम्य सरकार ने बल्ला अड़ाया और चार रन के लिए इसे भेज दिया. शमी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद सौम्य के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद विकेट के पीछे गई. धोनी ने डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका. 43 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए सौम्य. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.

4th Wicket सौम्य सरकार आउट, शमी को मिला दूसरा विकेट
शमी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद सौम्य के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद विकेट के पीछे गई. धोनी ने डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका. 43 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए सौम्य.

20th over बांग्लादेश-86/3, सौम्य सरकार-25, साकिब-5, अश्विन-3-0-12-0
अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. अश्विन दिशा से भटके वाइड का इशारा अंपायर ने दिया. अगली गेंद पर सिंगल. फिर एक डॉट गेंद और फिर एक सिंगल. आखिरी गेंद से कोई रन नहीं.

19th over बांग्लादेश-83/3, सौम्य सरकार-24, साकिब-4, शमी-4-0-22-1
शमी गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली गेंद डॉट. फिर 2 रन. फिर एक डॉट और एक सिंगल. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.

18th over बांग्लादेश-80/3, सौम्य सरकार-24, साकिब-1, अश्विन-2-0-9-0
अश्विन को गेंदबाजी अटैक में वापस लाया गया. तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर साकिब ने खाता खोला. आखिरी गेंद पर सौम्य सरकार का शानदार छक्का.

17th over बांग्लादेश-73/3, सौम्य सरकार-18, साकिब-0, शमी-3-0-19-1
मोहम्मद शमी को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद पर महमुद्दुल्लाह ने सिंगल लिया फिर सौम्य सरकार को शमी की बाउंसर. तीसरी गेंद पर सिंगल. चौथी और पांचवीं गेंद डॉट. 17वें ओवर की आखिरी गेंद महमूदुल्लाह ने लॉन्ग लेग बाउंड्री पर बड़ा शॉट खेला. बाउंड्री लाइन पर शिखर धवन ने अनोखा कैच लपका. बाउंड्री लाइन पर कैच लपका हवा में उछाला बाउंड्री लाइन के अंदर गए और बाहर आकर कैच लपक लिया. महमुदुल्लाह 31 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट.

3rd Wicket महमुदुल्लाह 21 रन बनाकर आउट
17वें ओवर की आखिरी गेंद महमूदुल्लाह ने लॉन्ग लेग बाउंड्री पर बड़ा शॉट खेला. बाउंड्री लाइन पर शिखर धवन ने अनोखा कैच लपका. बाउंड्री लाइन पर कैच लपका हवा में उछाला बाउंड्री लाइन के अंदर गए और बाहर आकर कैच लपक लिया. महमुदुल्लाह 31 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट.

16th over बांग्लादेश-71/2, सौम्य-17, महमुद्दुल्लाह-20, रैना-3-1-15-0
रैना गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद पर सौम्य सरकार ने सिंगल लिया फिर महमुद्दुल्लाह ने भी सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर शानदार चौका. फिर दो गेंद पर दो सिंगल. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

15th over बांग्लादेश-63/2, सौम्य-11, महमुद्दुल्लाह-18, मोहित-5-0-28-0
मोहित शर्मा गेंदबाजी जारी रखते हुए. महमुद्दुल्लाह ने पहली गेंद पर सिंगल लिया. अच्छी गेंद और इस गेंद पर कोई रन नहीं. एक और अच्छी गेंद. एक और बाउंसर. पांचवीं गेंद हवा में लेकिन फील्डर के ऊपर से गई. एक रन और. आखिरी गेंद स्लोअर डिलीवरी कोई रन नहीं. मोहित का अच्छा ओवर.

14th over बांग्लादेश-61/2, सौम्य-10, महमुद्दुल्लाह-17, रैना-2-1-6-0
रैना गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर दो रन फिर सिंगल. एक और सिंगल. दोनों बल्लेबाज धीरे धीरे अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं. चौथी गेंद पर 2 रन. फिर एक सिंगल. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

13th over बांग्लादेश-54/2, सौम्य-9, महमुद्दुल्लाह-11, मोहित-4-0-26-0
मोहित शर्मा को गेंदबाजी अटैक में वापस लाया गया. पहली ही गेंद पर सौम्य ने सिंगल लेकर महमुद्दुल्लाह को स्ट्राइक दी. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद महमुद्दुल्लाह को रूम मिला और उन्होंने मिडऑन पर शानदार चौका जड़ डाला. अगली दो गेंद पर सिंगल्स. ओवर की आखिरी गेंद पर महमुद्दुल्लाह ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी. इस ओवर से 8 रन.

12th over बांग्लादेश-46/2, सौम्य-7, महमुद्दुल्लाह-5, रैना-1-1-0-0
धोनी ने सुरेश रैना को गेंद थमाई. दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजी अटैक. रैना ने इस ओवर में कोई रन बनाने का मौका नहीं दिया. और फील्डरों ने भी उनका पूरा साथ दिया. इस ओवर से कोई रन नहीं.

11th over बांग्लादेश-46/2, सौम्य-7, महमुद्दुल्लाह-5, अश्विन-1-0-2-0
गेंदबाजी में बदलाव आर अश्विन को धोनी ने गेंद थमाई. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद अश्विन ने कैरम बॉल डाली. अच्छी गेंदबाजी. चौथी गेंद पर सौम्य ने सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर महमुद्दुल्लाह ने सिंगल लिया. अश्विन का अच्छा ओवर. इस ओवर से महज दो रन.

10th over बांग्लादेश-44/2, सौम्य-6, महमुद्दुल्लाह-4, मोहित-3-0-18-0
मोहित शर्मा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद बाउंसर और सौम्य ने इसमें बल्ला अड़ाकर चार रन बटोरा. अगली चार गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर सौम्य ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

9th over बांग्लादेश-39/2, सौम्य-1, महमुद्दुल्लाह-4, उमेश-5-1-9-1
उमेश यादव की पहली तीन गेंद पर सौम्य कोई रन नहीं बना सके. चौथी गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने महमुद्दुल्लाह को मौका दिया. इस ओवर से महज एक रन. उमेश यादव के सामनेे बांग्लादेशी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.

8th over बांग्लादेश-38/2, सौम्य-0, महमुद्दुल्लाह-4, मोहित-2-0-13-0
मोहित शर्मा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. दो विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है. चौथी गेंद पर दोनों बल्लेबाजों के बीच थोड़ी मिसअंडरस्टैंडिंग नजर आई. एक और रन आउट होते होते बचा. मोहित दिशा से भटके और बांग्लादेश के खाते में एक रन और जुड़ा. महमुद्दुल्लाह के बल्ले से निकला एक चौका बांग्लादेश से दबाव थोड़ा कम करेगा. आखिरी गेंद डॉट.

7th over बांग्लादेश-33/2, सौम्य-0, महमुद्दुल्लाह-0, उमेश-4-1-8-1
उमेश यादव गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर इकबार और काएस ने सिंगल्स ले लिया. उमेश यादव के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में गई. अंपायर ने तीसरे अंपायर के मदद मांगी और तीसरे अंपायर ने भी दिया आउट. ओवर की चौथी गेंद. नए बल्लेबाज सौम्स सरकार और इमरुल काएस के बीच तालमेल बिगड़ा. दोनों के बीच खिचड़ी का टीम इंडिया को मिला फायदा. सौम्य की कॉल पर दौड़ पड़े काएस, जब तक वापस लौटने के लिए कहा तब तक काफी देर हो गई. 14 गेंद पर 5 रन बनाकर काएस आउट. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.

2nd Wicket इमरुल काएस रनआउट
ओवर की चौथी गेंद. नए बल्लेबाज सौम्स सरकार और इमरुल काएस के बीच तालमेल बिगड़ा. दोनों के बीच खिचड़ी का टीम इंडिया को मिला फायदा. सौम्य की कॉल पर दौड़ पड़े काएस, जब तक वापस लौटने के लिए कहा तब तक काफी देर हो गई. 14 गेंद पर 5 रन बनाकर काएस आउट.

1st Wicket तमीम इकबाल 25 रन बनाकर आउट
उमेश यादव के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में गई. अंपायर ने तीसरे अंपायर के मदद मांगी और तीसरे अंपायर ने भी दिया आउट.

6th over बांग्लादेश-31/0, तमीम-24, काएस-4, मोहित-1-0-8-0
शमी खासे महंगे साबित हुए, धोनी ने उन्हें हटाकर मोहित शर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाया. मोहित की पहली गेंद पर काएस कोई रन नहीं बना सके दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर तमीम इकबाल को मौका दिया. तमीम इकबाल ने स्ट्राइक मिलते ही गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा. बांग्लादेश की तेज शुरुआत. बाउंसर और पुल शॉट खेलकर तमीम ने अपने खाते में दो रन और जोड़े. पांचवीं गेंद हवा में थर्ड मैन पर खड़े फील्डर के आगे गिरी गेंद. 1 रन और. आखिरी गेंद अच्छी कोई रन नहीं.

5th over बांग्लादेश-23/0, तमीम-17, काएस-3, उमेश-3-1-6-0
उमेश यादव अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर तीन रन. इसके साथ ही काएस ने अपना खाता खोला. एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री पर अच्छी फील्डिंग. आखिरी तीन गेंद पर कोई रन नहीं.

4th over बांग्लादेश-20/0, तमीम-17, काएस-0, शमी-2-0-17-0
शमी अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं अपने दूसरे ओवर की शुरुआत भी उन्होंने वाइड से की. तमीम इकबाल उनके सामने हैं. अगली गेंद डॉट फिर शानदार चौका. बांग्लादेश पारी का पहला चौका. फिर एक डॉट गेंद. चौथी और पांचवीं गेंद को इकबाल ने चौके लिए भेजा. भारत के लिए काफी खराब ओवर. इस ओवर में 13 रन बने.

3rd over बांग्लादेश-7/0, तमीम-5, काएस-0, उमेश-2-1-3-0
उमेश यादव ने इस ओवर में काएस को कोई रन बनाने का मौका नहीं दिया. बांग्लादेश पारी का पहला मेडन ओवर. इस मैच का भी पहला मेडन ओवर. बांग्लादेश के किसी गेंदबाज ने मेडन ओवर नहीं फेंका था.

2nd over बांग्लादेश-7/0, तमीम-5, काएस-0, शमी-1-0-4-0
दूसरा ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी आए. पहली गेंद डॉट फिर लगातार दो वाइड गेंद. तीसरी गेंद पर इकबाल ने 2 रन लिए.

1st over बांग्लादेश-3/0, तमीम-3, काएस-0, उमेश-1-0-3-0
भारत के 303 रनों के लक्ष्य का जवाब देने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं. तमीम इकबाल और इमरुल काएस पारी का आगाज करेंगे. भारत के लिए पहला ओवर उमेश यादव करेंगे. पहली गेंद डॉट. दूसरी गेंद पर 2 रन लेकर तमीम इकबाल ने अपना और बांग्लादेश का खाता खोला. पांचवीं गेंद पर सिंगल और आखिरी गेंद डॉट. आखिरी गेंद पर गेंद बल्ले का किनारा लेकर धोनी के पास गई लेकिन धोनी ने अपील नहीं की. स्लिप में खड़े रैना और धवन ने अपील जरूर की लेकिन कुछ फायदा नहीं. शोर के बीच शायद धोनी बल्ले की आवाज सुन नहीं सके.

50 over भारत-302/6, रविंद्र जडेजा-23, अश्विन-3, रुबेल-10-0-56-1
रुबेल आखिरी ओवर करने आए. आखिरी ओवर पहली तीन गेंद पर सिंगल के साथ भारत 299 रनों पर पहुंचा. चौथी गेंद पर सिंगल लेकर भारत के 300 रन पूरे किए. पांचवीं गेंद पर भी सिंगल. भारतीय पारी की आखिरी गेंद और एक और सिंगल. इस ओवर से 6 रन. बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य. इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज 297 रनों का रहा है.

49th over भारत-296/6, जडेजा-20, आर अश्विन-0, अहमद-10-0-69-3
तस्किन अहमद गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद पर 2 रन फिर शानदार चौका. फिर चौका. जडेजा 19 रन बना चुके हैं 6 बॉल पर. स्लोअर बॉल और जडेजा ने सिंगल लेकर धोनी को स्ट्राइक दी. धोनी ने 2 रन के लिए शॉट खेला. आखिरी गेंद पर धोनी कैच आउट.

6th Wicket धोनी 6 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया के कैप्टन एम एस धोनी 11 गेंद पर 6 रन बनाकर तस्किन अहमद का तीसरा शिकार बने. नासिर हुसैन ने धोनी का कैच लपका.

48th over भारत-283/5, धोनी-4, जडेजा-9, साकिब-10-0-58-1
साकिब अल हसन अपना आखिरी ओवर फेंकने आए. पहली दो गेंद डॉट फिर सिंगल लेकर धोनी ने जडेजा को स्ट्राइक दी. जडेजा ने लगातार दो चौके जड़े और आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

47th over भारत-273/5, धोनी-3, जडेजा-0, अहमद-9-0-56-2
अहमद के ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया दूसरी गेंद डॉट, तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं. फिर वाइड गेंद. तीसरी लीगल डिलीवरी पर रोहित शर्मा का छक्का. फिर चौका. रोहित शर्मा खतरनाक खिलाड़ी हैं. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. 47वें ओवर की आखिरी गेंद अहमद ने शानदार यॉर्कर फेंकी और रोहित शर्मा लेट रिऐक्ट कर पाए. तब तक गेंद उनके स्टंप्स बिखेर चुके थे. रोहित 126 गेंद पर 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाकर आउट हुए.

5th Wicket रोहित शर्मा 137 रन बनाकर आउट
47वें ओवर की आखिरी गेंद अहमद ने शानदार यॉर्कर फेंकी और रोहित शर्मा लेट रिऐक्ट कर पाए. तब तक गेंद उनके स्टंप्स बिखेर चुके थे. रोहित 126 गेंद पर 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाकर आउट हुए.

46th over भारत-261/4, रोहित शर्मा-127, धोनी-2, रुबेल-9-0-50-1
रुबेल हुसैन को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद यॉर्कर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद छक्का लॉन्ग ऑन पर खूबसूरत छक्का. फिर बढ़िया चौका. रोहित अपने हिटमैन अवतार में आ चुके हैं. फिर सिंगल लेकर धोनी को स्ट्राइक दी. धोनी ने सिंगल लिया. इस ओवर से अभी तक 12 रन आ चुके हैं. रोहित के बल्ले से निकला एक और चौका. इस ओवर से 16 रन.

45th over भारत-241/4, रोहित शर्मा-112, धोनी-1, अहमद-8-0-44-1
अहमद को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली दो गेंद पर धोनी खाता नहीं खोल पाए हैं. तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर धोनी ने खाता खोला. रोहित ने शॉट गेंद को पुल किया. धोनी ने एक रन को दो रन में तब्दील किया. फिर एक सिंगल. ओवर की आखिरी गेंद बाउंसर और कोई रन नहीं. इस ओवर से महज 4 रन.

44th over भारत-241/4, रोहित शर्मा-109, धोनी-0, मशरफे-10-0-69-1
मशरफे की पहली गेंद पर सिंगल. रैना ने स्ट्राइक रोहित को थमाई. अगली गेंद पर मिसफील्ड और भारत के खाते में एक रन और जुड़ा. रैना ने हवा में शॉट खेला मिडऑन फील्डर ने टपकाया कैच, विकेट की जगह भारत के खाते में जुड़े दो रन. फिर डॉट गेंद. ओवर की पांचवीं गेंद पर रैना ने हवा में शॉट खेला और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने कोई गलती नहीं की. 57 गेंद पर 65 रन बनाकर रैना पवेलियन लौटे. मशरफे को मिला विकेट. आखिरी गेंद को रोहित शर्मा ने चौके के लिए भेजा.

4th Wicket सुरेश रैना 65 रन बनाकर आउट
ओवर की पांचवीं गेंद पर रैना ने हवा में शॉट खेला और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने कोई गलती नहीं की. 57 गेंद पर 65 रन बनाकर रैना पवेलियन लौटे. मशरफे को मिला विकेट.

43rd over भारत-233/3, रोहित शर्मा-104, रैना-62, साकिब-9-0-48-1
साकिब गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद डॉट फिर सिंगल फिर डॉट, फिर सिंगल. आखिरी दो गेंद से भारत के खाते में दो रन और जुड़े.

42nd over भारत-229/3, रोहित शर्मा-102, रैना-60, मशरफे-9-0-61-0
मशरफे के इस ओवर की शुरुआत रोहित शर्मा के सिंगल के साथ फिर रैना के बल्ले से निकला शानदार चौका. रैना ने सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दी. चौथी गेंद पर रोहित सिंगल लेकर 99 रनों पर पहुंच चुके हैं. रैना ने फिर सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक थमाई. ओवर की आखिरी गेंद और रोहित शर्मा 99 रन पर. 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने दो रन लेकर सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 108 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से जड़ा सैंकड़ा. वर्ल्ड कप में रोहित की पहली सेंचुरी है जबकि वनडे में ये उनका 9वां सैंकड़ा है. मेलबर्न में ये रोहित की दूसरी सेंचुरी है. आखिरी गेंद पर सिंगल.

Rohit 100 रोहित शर्मा ने जड़ा वर्ल्ड कप में अपना पहला सैंकड़ा
42वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने दो रन लेकर सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 108 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से जड़ा सैंकड़ा. वर्ल्ड कप में रोहित की पहली सेंचुरी है जबकि वनडे में ये उनका 9वां सैंकड़ा है. मेलबर्न में ये रोहित की दूसरी सेंचुरी है.

41st over भारत-217/3, रोहित शर्मा-97, रैना-54, साकिब-8-0-44-1
साकिब के इस ओवर की पहली दो गेंद पर सिंगल फिर सुरेश रैना ने वनडे क्रिकेट का 35वां पचासा जड़ दिया है. 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल के साथ रैना ने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 46 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए. इसके बाद फिर चौका एक सिंगल और फिर चौका. भारत ने मैच में वापसी कर ली है.

Raina 50 सुरेश रैना ने वनडे का 35वां पचासा जड़ा
सुरेश रैना ने वनडे क्रिकेट का 35वां पचासा जड़ दिया है. 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल के साथ रैना ने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 46 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए.

40th over भारत-205/3, रोहित शर्मा-91, रैना-48, रुबेल-8-0-34-1
पावरप्ले का आखिरी ओवर है रुबेल की पहली गेंद पर सिंगल. दूसरी गेंद पर भी सिंगल. इन दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर रोहित ने हवा में खेला शॉट गेंद फील्डर के हाथ लेकिन अंपायर ने दी नोबॉल. रुबेल बहुत निराश. रोहित नर्वस नाइंटी का शिकार होने से बचे. भारत के खाते में जुड़ा एक रन और. अगली गेंद पर रैना ने भी हवा में खेला शॉट लेकिन कैच नहीं हो पाया. दो रन और भारत के खाते में,  इसके साथ ही भारत के 200 रन भी पूरे. पांचवीं गेंद को रैना ने चौके के लिए भेजा. पावरप्ले की आखिरी गेंद और सिंगल के साथ ओवर खत्म.

39th over भारत-194/3, रोहित शर्मा-83, रैना-36, रुबेल-7-0-23-1
बारिश के चलते जब मैच रोका गया था तब 39वें ओवर की पहली गेंद ही फेंकी जा सकी थी. बारिश के बाद मैच शुरू हो रहा है. अहमद गेंदबाजी जारी रखते हुए. रैना ने सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दी. रोहित शर्मा के बल्ले से चौका निकला. स्लिप में कोई फील्डर नहीं रोहित ने इसका फायदा उठाते हुए चार रन जड़े. पहली तीन गेंद से 7 रन आ चुके हैं. फिर थर्ड मैन पर खेलकर सिंगल लिया रोहित ने. रैना स्ट्राइक पर और सिंगल लिया. ओवर की आखिरी गेंद पर भी सिंगल इस ओवर से 10 रन.

Rain भारत-186/3, रोहित शर्मा-83, रैना-38, अहमद-6.1-0-32-1
अहमद को गेंदबाजी अटैक के लिए वापस बुलाया गया. पहली ही गेंद पर दो रन. रोहित की अच्छी कॉल और दोनों ने आसानी से दो रन पूरे किए. बारिश शुरू मैच फिलहाल रोक दिया गया है.

38th over भारत-184/3, रोहित शर्मा-83, रैना-36, रुबेल-7-0-23-1
रुबेल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर रैना ने सिंगल लिया. फिर रोहित ने सिंगल लेकर रैना को स्ट्राइक दी. रैना ने तीसरी गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाया. चौके के बाद रैना ने सिंगल लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल नजर आ रहा है. थर्ड मैन पर खेलकर रोहित ने एक रन और लिया. ओवर की आखिरी गेंद पर भी सिंगल. इस ओवर से 9 रन.

37th over भारत-175/3, रोहित शर्मा-81, रैना-29, साकिब-7-0-32-1
साकिब को गेंदबाजी में वापस लाया गया और रैना ने आते ही छक्का जड़ डाला है. लॉन्ग ऑन पर बढ़िया छक्का. फिर कोई रन नहीं और फिर रैना ने सिंगल लेकर रोहित को दी स्ट्राइक. चौथी और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर रोहित के बल्ले से निकला चौका. इस ओवर से 11 रन.

36th over भारत-164/3, रोहित शर्मा-77, रैना-22, मशरफे-8-0-49-0
भारत ने बैटिंग पावरप्ले ले लिया है. गेंदबाजी के लिए मशरफे आ गए हैं और रैना ने बैटिंग पावरप्ले की शुरुआत चौके से की है. रैना ने कवर के ऊपर से शानदार चौका जड़ा. अगली गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर एक और चौका. बैकवर्ड प्वॉइंट पर दो फील्डरों के बीच से गया चौका. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर रैना ने सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दी. ओवर की आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

35th over भारत-147/3, रोहित शर्मा-77, रैना-14, नासिर-9-0-35-0
नासिर की पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी और चौथी गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर की आखिरी गेंद पर भी सिंगल के साथ इस ओवर से तीन रन.

34th over भारत-147/3, रोहित शर्मा-76, रैना-11, मशरफे-7-0-40-0
मशरफे गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. फील्ड अंपायर के मना करने के बाद मशरफे ने रेफरल लिया. तीसरे अंपायर ने भी नॉटआउट दिया. तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर चार रन. इस ओवर से पांच रन.

33rd over भारत-147/3, रोहित शर्मा-72, रैना-10, नासिर-8-0-32-0
नासिर हुसैन दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया. फिर दो गेंद पर कोई रन नहीं बना. चौथी गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर भी सिंगल. स्ट्राइक रैना के पास रहेगी.

32nd over भारत-115/3, रोहित शर्मा-70, रैना-8, मशरफे-6-0-35-0
ड्रिंक्स के बाद मशरफे मुर्तजा गेंदबाजी के लिए आए और रोहित शर्मा ने उनका स्वागत बैकवर्ड प्वॉइंट पर बाउंड्री जड़कर किया. अगली गेंद पर तीन लेकर उन्होंने रैना को स्ट्राइक दी. फिर लेग बाई का एक रन भारत के खाते में जोड़ा. चौथी गेंद पर दो रन लेकिन दोनों बल्लेबाजों के बीच तालमेल गड़बड़ाया. फिर एक डॉट गेंद. इस ओवर से भारत के खाते में 9 रन आ चुके हैं. आखिरी गेंद पर वाइड थर्ड मैन की ओर खेलकर रोहित ने सिंगल लिया.

31st over भारत-132/3, रोहित शर्मा-60, रैना-8, नासिर-7-0-28-0
नासिर हुसैन की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लेकर रैना को स्ट्राइक दी. दूसरी गेंद डॉट फिर एक सिंगल. वाइड गेंद और भारत के खाते में जुड़ा एक्स्ट्रा रन. चौथी गेंद पर सिंगल. पांचवीं गेंद पर रैना ने सिंगल लिया. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर रोहित ने स्ट्राइक अपने पास रखी.

30th over भारत-126/3, रोहित शर्मा-57, रैना-6, अहमद-6-0-30-1
तस्किन अहमद गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद को थर्ड मैन पर खेलकर रैना ने सिंगल लिया. फिर एक डॉट गेंद. टीम इंडिया पर दबाव बढ़ता हुआ. बांग्लादेश ने शानदार वापसी की है. चौथी गेंद पर अच्छा स्ट्रेट ड्राइव लेकिन सीधे फील्डर के पास. पांचवीं गेंद स्टंप्स से थोड़ा बाहर थर्ड मैन पर खेलकर रोहित ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर रैना ने चौका जड़ा.

29th over भारत-115/3, रोहित शर्मा-56, रैना-1, नासिर-6-0-22-0
रहाणे के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं. पहली तीन गेंद पर नासिर हुसैन ने कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर बाई के 4 रन भारत के खाते में जुड़े. पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर रैना ने रोहित को स्ट्राइक दी. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

28th over भारत-115/3, रोहित शर्मा-56, रैना-0, अहमद-5-0-24-1
तस्किन अहमद का स्वागत रोहित शर्मा ने चौके से किया. मिडविकेट पर शानदार चौका. दूसरी गेंद पर सिंगल. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर रहाणे ने सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर भी सिंगल. तस्किन अहमद के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलने के चक्कर में साकिब अल हसन को कैच थमा बैठे. 37 गेंद पर 19 रन बनाकर लौटे रहाणे.

3rd Wicket अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर आउट
तस्किन अहमद के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलने के चक्कर में साकिब अल हसन को कैच थमा बैठे. 37 गेंद पर 19 रन बनाकर लौटे रहाणे.

27th over भारत-108/2, रोहित शर्मा-50, रहाणे-18, साकिब-6-0-21-1
साकिब अल हसन गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद पर रोहित कोई रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर वो 49 रनों पर पहुंचे. रहाणे ने डीप स्क्वायर लेग पर शॉट खेलकर सिंगल लिया. स्ट्राइक रोहित शर्मा के पास. साकिब के छठे ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर 50 रन पूरे किए. रोहित के वनडे करियर का ये 26वां पचासा है. 70 गेंदों का सामना करके 4 चौके और 1 छक्के की मदद से जड़ा पचासा.

Rohit 50 रोहित शर्मा का 26वां वनडे पचासा
साकिब के छठे ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर 50 रन पूरे किए. रोहित के वनडे करियर का ये 26वां पचासा है. 70 गेंदों का सामना करके 4 चौके और 1 छक्के की मदद से जड़ा पचासा.

26th over भारत-105/2, रोहित शर्मा-48, रहाणे-17, अहमद-4-0-17-0
तस्किन अहमद गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. अहमद बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और चार गेंद पर एक रन भी नहीं दिया है. पांचवीं गेंद पर रहाणे ने दो रन लिए. इसके साथ ही भारत के 100 रन पूरे. दूसरे 50 रन के लिए भारत को 98 गेंद खेलनी पड़ी हैं. रहाणे ने थर्ड मैन पर शानदार चौका जड़ा. 15वें ओवर के बाद लगी पहली बाउंड्री और रहाणे के बल्ले से भी निकली बाउंड्री.

25th over भारत-99/2, रोहित शर्मा-48, रहाणे-11, साबिक-5-0-18-1
साकिब गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली गेंद पर लेग बाई रन फिर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया. रहाणे ने एक और सिंगल लिया. आखिरी तीन गेंद से कोई रन नहीं.

24th over भारत-96/2, रोहित शर्मा-47, रहाणे-10, अहमद-3-0-11-0
गेंदबाजी में बदलाव, तस्किन अहमद को वापस अटैक पर लाया गया. पहली गेंद रहाणे ने डॉट खेली. अगली गेंद पर भी कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर रहाणे और रोहित रन लेना चाहते थे लेकिन थोड़ी सी मिसअंडरस्टैंडिंग. चौथी गेंद पर सिंगल. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.

23rd over भारत-95/2, रोहित शर्मा-47, रहाणे-9, साकिब-4-0-16-1
साकिब अपना चौथा ओवर फेंकने आए. पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया. अगली गेंद को रहाणे ने दो रन के लिए खेला. फिर दो गेंद पर दो सिंगल आए. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं आखिरी गेंद पर भी सिंगल.

22nd over भारत-89/2, रोहित शर्मा-45, रहाणे-5, रुबेल-6-0-14-1
रुबेल हुसैन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने रहाणे को स्ट्राइक दी. रहाणे ने दो गेंद पर कोई रन नहीं बनाए. फिर सिंगल लिया. फिर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद लेग साइड पर खेलकर रोहित ने सिंगल लिया.

21st over भारत-86/2, रोहित शर्मा-43, रहाणे-4, साकिब-3-0-10-1
साकिब अल हसन दूसरे छोर से गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर रहाणे कोई रन नहीं ले सके, तीसरी गेंद पर सिंगल. फिर दो गेंद सिंगल और आखिरी गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया.

20th over भारत-83/2, रोहित शर्मा-42, रहाणे-3, रुबेल-5-0-11-1
रुबेल हुसैन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं फिर रहाणे ने सिंगल लेकर छोर बदला. रोहित शर्मा ने भी सिंगल लिया. टीम इंडिया के रनरेट पर अंकुश लग गया है. ओवर की पांचवीं गेंद काफी नीची रही, रहाणे भाग्यशाली रहे कि गेंद स्टंप्स तक नहीं गई. ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे ने सिंगल लिया और स्ट्राइक अपने पास रखी.

19th over भारत-83/2, रोहित शर्मा-41, रहाणे-1, साकिब-2-0-8-1
साकिब अल हसन नेे बांग्लादेश को पहला विकेट दिलाया और गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया. रहाणे ने भी सिंगल लेकर इस ओवर में खाता खोला. इस ओवर से महज दो रन.

18th over भारत-79/2, रोहित शर्मा-40, रहाणे-0, रुबेल-4-0-8-1
रुबेल की पहली गेंद वाइड फिर चार गेंदों पर कोई रन नहीं. रुबेल हुसैन ने विराट कोहली को भेजा पवेलियन. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. 8 गेंद पर 3 रन बनाकर कोहली लौटे पवेलियन. रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए और फिलहाल खाता नहीं खोल पाए हैं.

2nd Wicket विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट
रुबेल हुसैन ने विराट कोहली को भेजा पवेलियन. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. 8 गेंद पर 3 रन बनाकर कोहली लौटे पवेलियन.

17th over भारत-78/1, रोहित शर्मा-40, विराट कोहली-3, साकिब-1-0-6-1
गेंदबाजी में एक और बदलाव, साबिक अल हसन को अटैक की जिम्मेदारी थमाई गई. पहली गेंद पर सिंगल फिर धवन ने दो रन लिए. साकिब अल हसन की तीसरी गेंद पर शिखर धवन स्टंप आउट. धवन ड्राइव करना चाहते थे क्रीज से थोड़ा बाहर निकले मुशफिकर रहीम ने तेजी से विकेट तक गेंद पहुंचाई. तीसरे अंपायर तक गया फैसला. तीसरे अंपायर ने कहा, मैं इस बल्लेबाज को आउट देता हूं. 75 रन पर भारत को पहला झटका लगा. धवन 50 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट. कोहली ने आते ही तो रन लेकर खाता खोला. आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर कोहली ने स्ट्राइक अपने पास रखी.

1st Wicket शिखर धवन आउट
साकिब अल हसन की तीसरी गेंद पर शिखर धवन स्टंप आउट. धवन ड्राइव करना चाहते थे क्रीज से थोड़ा बाहर निकले मुशफिकर रहीम ने तेजी से विकेट तक गेंद पहुंचाई. तीसरे अंपायर तक गया फैसला. तीसरे अंपायर ने कहा, मैं इस बल्लेबाज को आउट देता हूं. 75 रन पर भारत को पहला झटका लगा. धवन 50 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट.

16th over भारत-72/0, रोहित शर्मा-39, शिखर धवन-28, रुबेल-3-0-7-0
रुबेल हुसैन की पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद बाउंसर. और धवन ने इसे जाने दिया. चौथी गेंद फिर बाउंसर. विकेटकीपर और गेंदबाज ने की जोरदार अपील लेकिन अंपायर ने ठुकराया. पांचवीं गेंद पर सिंगल. आखिरी गेंद पर सिंगल. रोहित शर्मा ने स्ट्राइक अपने पास रखी.

15th over भारत-70/0, रोहित शर्मा-38, शिखर धवन-27, नासिर-5-0-21-0
नासिर हुसैन गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर धवन ने सिंगल लिया. इस ओवर से अभी तक एक ही रन आया है. पांचवीं गेंद डॉट. ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा इस मैच का पहला छक्का. काफी देर बाद टीम इंडिया के खाते में आई बाउंड्री.

14th over भारत-63/0, रोहित शर्मा-32, शिखर धवन-26, रुबेल-2-0-5-0
रुबेल हुसैन ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया फिर अगली गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया. धवन ने सिंगल लेकर फिर छोर बदला. फिर एक सिंगल. स्मार्ट क्रिकेट अगर बाउंड्री ना आए तो सिंगल्स के जरिए स्कोरकार्ड आगे बढ़ाते रहना चाहिए. रुबेल टाइट गेंदबाजी कर रहे हैं. आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर धवन ने स्ट्राइक अपने पास रखी.

13th over भारत-59/0, रोहित शर्मा-30, शिखर धवन-24, नासिर-4-0-14-0
नासिर हुसैन अब अपना छोर बदलकर गेंदबाजी करेंगे. पहली गेंद डॉट दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर भी सिंगल. फिर एक डॉट गेंद और पांचवीं गेंद पर सिंगल. आखिरी गेंद डॉट.

12th over भारत-56/0, रोहित शर्मा-28, शिखर धवन-23, रुबेल-1-0-1-0
रुबेल हुसैन को गेंदबाजी अटैक में लाया गया. पहली तीन गेंद पर रोहित शर्मा कोई रन नहीं बना सके. चौथी गेंद बाउंसर रोहित ने एक रन के लिए शॉट खेला. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद धवन ने सीथे बल्ले से खेली इस ओवर से महज एक रन.

11th over भारत-55/0, रोहित शर्मा-27, शिखर धवन-23, महमुद्दुल्लाह-1-0-4-0
गेंदबाजी में एक और बदलाव, महमुद्दुल्लाह को अटैक पर लाया गया. धवन उनके सामने पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं, तीसरी गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दी. फिर कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर रोहित ने दो रन के लिए शॉट खेला. आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर रोहित ने स्ट्राइक अपने पास रखी.

10th over भारत-51/0, रोहित शर्मा-24, शिखर धवन-22, नासिर-3-0-11-0
नासिर हुसैन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद पर सिंगल फिर एक डॉट गेंद पर एक और सिंगल. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े चार रन और साथ ही पूरे हुए 50 रन भी.

9th over भारत-47/0, रोहित शर्मा-22, शिखर धवन-20, मशरफे-5-0-25-0
मशरफे की गेंद पर शिखर धवन ने हुक शॉट खेला लेकिन टाइमिंग अच्छी नहीं तो भारत और धवन के खाते में जुड़े दो रन. दो रन के बाद धवन के बल्ले से निकली तीसरी बाउंड्री. भारत के लिए काफी अच्छी शुरुआत. तीसरी गेंद स्लोअर धवन पूरी तरह से चूके. गेंद विकेटकीपर के पास गई. चौथी गेंद को धवन ने सीधे बल्ले से खेला, कोई रन नहीं. इस ओवर से भारत के खात में अभी तक 6 रन जुड़ चुके हैं. पांचवीं गेंद भी डॉट. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

8th over भारत-41/0, रोहित शर्मा-22, शिखर धवन-14, नासिर-2-0-7-0
नासिर हुसैन गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दी. नासिर रनों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहे हैं. फिर से एक डॉट गेंद. ओवर का अंत रोहित शर्मा के चौके के साथ. भारत को इस ओवर से मिले 5 रन.

7th over भारत-36/0, रोहित शर्मा-18, शिखर धवन-13, मशरफे-4-0-19-0
मशरफे गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने कोई रन नहीं लिया. दूसरी गेंद पर रोहित ने सिंगल लेकर धवन को स्ट्राइक दी. चौथी गेंद पर शिखर धवन ने जड़ा एक और चौका. बढ़िया कट शॉट और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर. फिर एक डॉट गेंद. पांचवीं गेंद को धवन ने दो रन के लिए खेला. इस ओवर से अभी तक 7 रन आ चुके हैं. आखिरी गेंद को थर्ड पर कट खेलकर धवन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

6th over भारत-28/0, रोहित शर्मा-17, शिखर धवन-6, नासिर-1-0-2-0
बांग्लादेश ने गेंदबाजी में बदलाव किया. नासिर हुसैन को अटैक में लाया गया है. पहली गेंद पर सिंगल लेकर धवन ने रोहित को स्ट्राइक दी. इसके बाद तीन गेंदों पर कोई रन नहीं. फिर पांचवीं गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. बांग्लादेश के लिए अच्छा ओवर. इस ओवर से महज दो रन.

5th over भारत-26/0, रोहित शर्मा-16, शिखर धवन-5, मशरफे-3-0-11-0
धवन के लिए स्लिप, शॉर्ट प्वॉइंट और प्वॉइंट के फील्डरों को पीछे भेजा गया. मशरफे के इस ओवर की दो गेंद पर कोई रन नहीं तीसरी गेंद पर लेग बाई से एक रन. एक गेंद डॉट फिर सिंगल. आखिरी गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

4th over भारत-23/0, रोहित शर्मा-15, शिखर धवन-4, अहमद-2-0-10-0
अहमद की पहली गेंद रोहित कोई रन नहीं बना सके, दूसरी गेंद को चौके के लिए भेजा. लेग बाउंड्री पर बढ़िया शॉट. फिर दो गेंद पर कोई रन नहीं. लेग पर गेंद और रोहित ने इसे दो रन के लिए खेला. आखिरी गेंद बाउंसर.

3rd over भारत-17/0, रोहित शर्मा-9, शिखर धवन-4, मशरफे-2-0-9-0
मशरफे दूसरा ओवर फेंकने आ गए हैं. दूसरे ओवर का स्वागत भी रोहित शर्मा ने चौके से किया. इसके बाद चार गेंद पर कोई रन नहीं बने. मशरफे थोड़ा संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. ओवर की आखिरी गेंद और थोड़ी देर हवा में, लेकिन दूसरे स्लिप फील्डर तक नहीं पहुंच सकी. लकी रहे रोहित जुड़ा खाते में 1 रन और.

2nd over भारत-12/0, रोहित शर्मा-4, शिखर धवन-4, अहमद-1-0-4-0
तस्किन अहमद दूसरा ओवर फेंकने आए हैं और उनके सामने शिखर धवन. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. अहमद ने बाउंसर से शुरुआत की. इसके बाद दो लगातार गेंद पर उन्होंने शिखर बांधे रखा है. अच्छी लाइन से गेंदबाजी कर रहे हैं अहमद. चौथी गेंद भी डॉट. अहमद शिखर को रन बनाने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. आखिरी गेंद पर धवन ने भी जड़ा चौका. शानदार कवर ड्राइव और गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर.

1st over भारत-8/0, रोहित शर्मा-4, शिखर धवन-0, मशरफे-1-0-4-0
टीम इंडिया के दोनों ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा मैदान पर पहुंच चुके हैं. बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा गेंदबाजी के लिए आए. स्ट्राइक पर रोहित शर्मा और पहली ही गेंद चार रन के लिए. बढ़िया स्क्वायर ड्राइव और गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर. दूसरी गेंद पर रोहित का डिफेंसिव शॉट, कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर पूरी तरह से बीट हुए रोहित, अच्छी गेंदबाजी. मशरफे को विकेट से थोड़ा मूवमेंट मिल रहा है. चौके के बाद मशरफे की अच्छी वापसी. पांचवीं गेंद दिशा से भटके मशरफे, लेग साइड पर गेंद और रोहित शर्मा के पैड से लगकर गेंद गई चार रन के लिए. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं.

National anthem दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर
टीम इंडिया और बांग्लादेश दोनों ही टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर पहुंच चुकी हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तिरंगे और बांग्लादेश के झंडे खूब दिखाई दे रहे हैं. पहले बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान हो रहा है. बांग्लादेश पहली बार किसी वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहुंची है और इस मैच में समर्थन के लिए उसके तमाम फैन्स भी आए हैं. इसके बाद भारतीय राष्ट्रगान हुआ.

Playing 11 टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
प्लेइंग इलेवन-
भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
बांग्लादेशः तमीम इकबाल, इमरुल काएस, सौम्य सरकार, महमुद्दुल्लाह, साकिब अल हसन, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, मशरफे मुर्तजा, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद.

Toss result भारत ने जीता टॉस
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

Pitch report IND vs BANG: पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है साथ ही बारिश होने की भी आशंका है. मैच शुरू होने से पहले मैदान पर हवाएं काफी तेज चल रही हैं. पिच बहुत हार्ड है और इस पर 300 से ज्यादा रन बनने की संभावना है.

Head to head दोनों टीमों ने जीते हैं एक एक मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 28 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 24 मैच जीते हैं जबकि तीन मैच गंवाए हैं. वहीं एक मैच बिना नतीजा खत्म हुआ था.

वर्ल्ड कप में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए हैं. इनमें से भारत ने एक और बांग्लादेश ने एक जीता है. बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 2007 वर्ल्ड कप में मात दी थी, जिसके चलते टीम नॉकआउट स्टेज में भी नहीं पहुंच पाई थी. 2011 में टीम इंडिया ने इस हार का बदला ले लिया था.

 

Match Details IND vs BANG: मैच डिटेल
टूर्नामेंटः वर्ल्ड कप 2015
दूसरा क्वार्टर फाइनल
मैचः भारत vs बांग्लादेश
मैदानः मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारतःरोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव
बांग्लादेशःतमीम इकबाल, इमरुल काएस, सौम्य सरकार, महमुद्दुल्लाह, साकिब अल हसन, मुशफिकर रहीम, शब्बीर रहमान, अराफात सनी/नासिर हुसैन, मशरेफ मुर्तजा, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद.

Advertisement
Advertisement