scorecardresearch
 

CWC15: आर. अश्विन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

टीम इंडिया ने 2015 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ पूल ‘बी’ के मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की है. कम स्कोर वाले इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई अन्य की बराबरी हुई. पढ़ें, आंकड़ों की नजर में कैसा रहा यह मैच.

Advertisement
X
भारत बनाम यूएई मैच में 9 विकेट से जीती टीम इंडिया
भारत बनाम यूएई मैच में 9 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ पूल ‘बी’ के मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की है. कम स्कोर वाले इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई अन्य की बराबरी हुई. पढ़ें, आंकड़ों की नजर में कैसा रहा यह मैच.

Advertisement

1. यह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 70 मैचों में 42वीं जीत है.

2. वनडे क्रिकेट में यह भारत की 440वीं जीत है और उसने जीत के मामले में पाकिस्तान की बराबरी की है. वैसे सबसे अधिक वनडे जीत का रिकॉर्ड अब भी ऑस्ट्रेलिया (523) के ही नाम है.

3. यूएई के खिलाफ वनडे मैचों में भारत की यह तीसरी जीत है. इन दोनों के बीच अब तक तीन वनडे ही खेले गए हैं. वर्ल्ड कप में इस दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला था.

4. पर्थ में भारतीय टीम की पांचवी जीत है.

5. इस जीत के साथ ही टीम ने वर्ल्ड के शुरुआती तीन मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.

6. वर्ल्ड कप में 9 विकेट से टीम इंडिया की केवल दूसरी जीत. इससे पहले रिलायंस वर्ल्ड कप 1987 में भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेटों से हराया था. वैसे विकेटों के मामले में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ है. 1975 वर्ल्ड कप में खेले गए इस मैच में भारत ने ईस्ट अफ्रीका को 10 विकेटों से हराया था.

Advertisement

7. यह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिली 96वीं वनडे जीत है.

8. वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में खेले गए 12वें मैच में 10वीं जीत. इसके साथ ही धोनी ने वर्ल्ड कप में जीत के मामले में सौरव गांगुली (11 मैच, 9 जीत) को पीछे छोड़ते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन (23 मैच, 10 जीत) की बराबरी पर आ खड़े हुए हैं.

9. वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 83.33 प्रतिशत (12 मैच में 10 जीत) मैचों में जीत दर्ज की है और जीत प्रतिशत के मामले में अब वो सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ा है. यूएई के खिलाफ मैच से पहले तक धोनी और गांगुली 11 मैच में 9 जीत के साथ बराबरी पर थे.

10. वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में यह वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं जीत है. वर्ल्ड कप में लगातार 8 जीत का भारतीय रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है जो उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान दर्ज की थी.

11. 102 रनों का योग वर्ल्ड कप में यूएई का न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 109 रन बनाए थे. जबकि उसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पूरी टीम 136 के योग पर पवेलियन लौट गई थी.

Advertisement

12. विकेटों के मामले में क्रिकेट वर्ल्ड कप में यूएई की सबसे बड़ी हार की बराबरी हुई है. इससे पहले 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने यूएई को 9 विकेट से हराया था.

13. 14 रन बनाकर शिखर धवन इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके रनों की संख्या 224 हो गई है. उनसे अधिक रन केवल क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने अब तक 258 रन बनाए हैं.

14. रविचंद्रन अश्विन ने पहली बार वनडे मैच में 4 विकेट लिए हैं. यह उनका बेस्ट परफॉर्मेंस है. इसके साथ ही वनडे में उनके विकेटों की संख्या 128 हो गई है. इन चार विकेटों के साथ ही अब 2015 वर्ल्ड कप में अश्विन के विकेटों की संख्या 8 हो गई है और वो टीम इंडिया की ओर से इस वर्ल्ड कप के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हो गए हैं. हालांकि अब भी 13 विकेट लेकर टिम साउदी इस वर्ल्ड कप के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

15. रोहित शर्मा ने नाबाद 57 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में यह उनकी 23वीं और वर्ल्ड कप में पहली अर्धशतकीय पारी है.

16. सुरेश रैना ने मैच में तीन कैच लपके. इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप की एक पारी में तीन या इससे ज्यादा कैच लपकने वाले 28वें क्रिकेटर बन गए. रैना अब वर्ल्ड कप के एक मैच में तीन कैच लपकने वाले भारतीय क्रिकेटर जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग (दो बार) और दिनेश मोंगिया के साथ रिकॉर्ड बुक में जुड़ गए हैं. हालांकि वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भी मोहम्मद कैफ के नाम पर है जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ चार कैच लपके थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement