साल 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाते ही शिखर धवन ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना डाला. 122 गेंद में 14 चौके के साथ शतक लगाने वाले शिखर धवन ऐसे पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर के पहले वनडे, पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच और पहले वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाने का कारनामा किया है.
जून 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे खेलते हुए धवन ने 94 गेंदों में शानदार 114 रन बनाए थे. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के उस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 26 रनों से हराया और धवन ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए.
धवन की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी और अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में यह 7वीं वनडे सेंचुरी भी है. अब शिखर ऐसे 10वें भारतीय क्रिकेटर हो गए हैं जिन्होंने वनडे में 7 या इससे अधिक शतक लगाया है. शिखर के साथ सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (22), सौरव गांगुली (22), वीरेंद्र सहवाग (15), युवराज सिंह (13), राहुल द्रविड़ (12), गौतम गंभीर (11), महेंद्र सिंह धोनी (9) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (7) इस लिस्ट से पहले से जुड़े भारतीय क्रिकेटर हैं. अपनी इस सेंचुरी की बदौलत शिखर वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले 84 क्रिकेटरों के साथ रिकॉर्ड बुक में जुड़ गए हैं. आपको बता दें कि इस रिकॉर्ड बुक में 6 शतक से साथ टॉप पर भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर विराजमान हैं. इतना ही नहीं अब वो विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले वर्तमान भारतीय टीम के केवल दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं.
सचिन, हेडेन, लारा जैसे क्रिकेटरों की लिस्ट से भी जुड़े
वर्ल्ड कप मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9वां शतक है. न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (नाबाद 134), श्रीलंका के मर्वन अटापट्टू (124), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (नाबाद 120), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (116), पाकिस्तान के आमिर सोहेल (111), ब्रायन लारा (111), सचिन तेंदुलकर (111) और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन (101) शतक जमा चुके हैं. टीम इंडिया की ओर से वर्ल्ड कप मैचों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह केवल दूसरा शतक है. इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने 111 रन बनाए थे.
शिखर की पारी में ये भी रिकॉर्ड बने
इस पारी के साथ ही शिखर धवन ने अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर भी बना लिया है. इससे पहले उनका बेस्ट वनडे स्कोर 119 रन था जो उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए थे.
शिखर की 137 रन की पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेली गई सबसे बड़ी पारी है. उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के नाबाद 134 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.
शिखर के 137 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की 9वीं सबसे बड़ी पारी और भारतीय क्रिकेटरों द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है.
वनडे क्रिकेट में शिखर धवन की 7वीं सेंचुरी. उनके करियर का पहला शतक और वर्ल्ड कप की पहली सेंचुरी भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही लगाई थी और अब वर्ल्ड कप में लगाया गया उनका पहला शतक भी इस देश के खिलाफ बना है.