scorecardresearch
 

CWC 2019: ये क्या..? विराट कोहली बिना आउट हुए लौट गए पवेलियन

महामुकाबले में विराट कोहली ने 77 रनों की पारी खेली. लेकिन पारी के 48वें ओवर की चौथी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
X
विराट कोहली (AP)
विराट कोहली (AP)

Advertisement

मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा किया. टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ 336/5 रन बनाए. वर्ल्ड कप में यह न सिर्फ भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है, बल्कि इस टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) में किसी देश का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने 334/9 रन बनाए थे.

इस महामुकाबले में विराट कोहली ने 77 रनों की पारी खेली. लेकिन पारी के 48वें ओवर की चौथी गेंद पर ऐसा हुआ, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. कप्तान कोहली बिना आउट हुए पवेलियन लौट गए. विराट को लगा कि वह आउट हो चुके हैं और इसके बाद उनके कदम आगे बढ़ गए और भारत के पांचवें विकेट के पतन का ऐलान हो गया.

Advertisement

दरअसल, मो. आमिर के बाउंसर को उन्होंने हुक करने की कोशिश की थी. इसके बाद विकेट के पीछे कप्तान सरफराज अहमद ने गेंद लपक ली. फिर क्या था कोहली खुद ही पवेलियन की ओर बढ़ गए. मजे की बात यह है कि इस गेंद पर न तो सरफराज ने कोई अपील की और न ही अंपायर एम. इरासमस ने अपनी उंगली उठाई थी. विराट के लौट जाने के बाद अल्ट्राएज में साफ दिखा कि बल्ले और गेंद में कोई संपर्क ही नहीं हुआ था. इससे स्पष्ट हो गया कि विराट कॉट बिहाइंड नहीं थे.

Advertisement
Advertisement