दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भारत दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया. इस पर स्टेन ने निराशा जाहिर की. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को टी-20 टीम का ऐलान किया और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जगह क्विंटन डि कॉक को बनाया.
तेम्बा बावुमा, बजोर्न फॉरट्यूइन और एनरिक नोर्टजे को टीम में जगह दी है. स्टेन ने ट्विटर पर इसे लेकर निराशा जताई है और एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सीएसए चयनकर्ता शायद उनका नंबर भूल गए. स्टेन ने लिखा, 'कोचिंग स्टाफ की अदली-बदली में मैं शायद अपना नंबर गंवा बैठा.'
I did... Obviously lost my number in the reshuffling of coaching staff.
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) August 13, 2019
स्टेन के एक प्रशंसक ने लिखा, 'नए चयनकर्ता निश्चित तौर पर आपको बड़े मैचों के लिए बचाना चाहते हैं.' इस पर स्टेन ने जवाब देते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली से माफी मांगी और लिखा, 'विराट से माफी साथ ही लाखों प्रशंसकों से भी.'
Apologies to Virat and a billion people for thinking they not
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) August 13, 2019
स्टेन ने पहले ही टेस्ट से अलविदा कह दिया है, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर अपने आप को सीमित ओवरों के लिए उपलब्ध बताया है.