दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं और टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. फिलहाल टेस्ट के इस best गेंदबाज ने क्रिकेट के इस फॉरमेट की worst गेंद फेंकी. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज का स्कोर 218 रन पर पांच विकेट था जब स्टेन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. फ्लाइंग कैच हुआ वायरल
गेंदबाजी करने आए स्टेन ने इसके बाद एक ऐसी गेंद फेंकी जो वो खुद शायद ही देखना चाहें. गेंद उनके हाथ से निकली और लेग साइड पर सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. गेंद इतनी वाइड थी कि अगर लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज क्रीज पर होता तो उसका बल्ला भी गेंद तक नहीं पहुंच पाता.
हालांकि इस एक गेंद के अलावा स्टेन ने शानदार गेंदबाजी की और 78 रन देकर चार विकेट झटके. वेस्टइंडीज की पहली पारी 329 रन पर सिमट गई.
देखें टेस्ट क्रिकेट की सबसे खराब गेंदः