scorecardresearch
 

उमर अकमल को टीम में नहीं चुना गया, ‘डांस पार्टी’ में शामिल होना बताई गई वजह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल को एक डांस पार्टी में शामिल होने पर जहां एक ओर कारण बताओ नोटिस थमाया वहीं दूसरी ओर उन्हें टीम में भी शामिल नहीं किया. अकमल पीसीबी के बनाए नियमों की अनदेखी करते हुए हैदराबाद में घरेलू क्रिकेटर्स के साथ एक डांस पार्टी में शामिल हुए थे.

Advertisement
X
पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज
पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. एक डांस पार्टी में शामिल होने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें यह नोटिस थमाया गया है. अकमल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बनाए नियमों की अनदेखी करते हुए हैदराबाद में घरेलू क्रिकेटर्स के साथ एक डांस पार्टी में शामिल हुए थे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, इससे खफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया.

मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने बताया कि उमर अकमल पहले टीम में चुने जाने की दौड़ में थे. लेकिन बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है इसलिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. उन्होंने बताया, ‘बोर्ड से मिले निर्देश के बाद उमर अकमल के नाम पर विचार नहीं किया गया क्योंकि उनकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट और बोर्ड को शर्मिंदगी उठानी पड़ी और उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.’ रिपोर्ट के मुताबिक जब तक यह जांच चलेगी अकलम का टीम में चयन नहीं हो सकेगा.

इससे पहले, पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने चयनकर्ताओं की अनुशंसा के मुताबिक 16 सदस्यीय टीम को हरी झंडी दिखा दी. यह सीरीज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 26 नवंबर से खेली जाएगी. इसका दूसरा मैच भी इसी स्टेडियम में 27 नवंबर को जबकि अंतिम मैच 30 नवंबर को शारजाह में खेला जाएगा.

Advertisement

इस बीच, यूनुस खान के अचानक संन्यास लेने के बाद वनडे टीम में 16वें क्रिकेटर के रूप में इफ्तिखार अहमद को शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement