2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप खत्म होने के ठीक दो दिनों बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और टीम के अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही उनके 18 साल के वनडे करियर का भी अंत हो गया. विटोरी टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं. वर्ल्ड कप के दौरान 20.46 की औसत से 13 विकेटें लेने वाले विटोरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 705 विकेटें लीं और बतौर बल्लेबाज 6,989 रन बनाए.
विटोरी के संन्यास की खबरें तो पहले से ही आ रही थीं लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बाद हुए समारोह के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हिली ने भी टूर्नामेंट के दौरान संन्यास लेने वाले बड़े क्रिकेटरों में विटोरी का नाम लिया था. न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकालम ने पहले ही इसके संकेत दे दिए थे.
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेल चुके 36 वर्षीय विटोरी के वनडे करियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हारने के बाद स्वदेश पहुंचने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘यह न्यूजीलैंड के लिए मेरा आखिरी मैच था. जीतते तो और अच्छा लगता लेकिन मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है. हमने पिछले छह सप्ताह बेहतरीन क्रिकेट खेला.’
विटोरी ने कहा, ‘फाइनल में पहुंचना ही गर्व की बात थी. मैं ब्रेंडन (मैकालम) और माइक (हेसन) से मिले सहयोग के लिए उनका शुक्रगुजार हूं. इतनी चोटों से जूझकर वापसी करते हुए वहां तक पहुंचना, मैं कभी नहीं भूल सकूंगा.’
विटोरी का क्रिकेट रिकॉर्ड
1. अठारह बरस की उम्र में 1997 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से विटोरी ने 295 मैचों में 31.71 की औसत से 305 विकेट लिए.
2. वह पांच वर्ल्ड कप के 32 मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं.
3. टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच खेलकर उन्होंने 362 विकेट लिए.
4. वो 300 विकेट लेने और 4000 रन बनाने वाले कपिल देव और इयान बाथम के बाद तीसरे क्रिकेटर हैं.
5. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 4531 रन बनाये हैं.
6. उन्होंने 2011 तक 32 टेस्ट और 82 वनडे में न्यूजीलैंड की कप्तानी की.
7. टी20 में उनका प्रदर्शन 34 मैच में 38 विकेट का रहा.