पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कनेरिया ने हाल ही में लागू हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को भी अपना समर्थन व्यक्त किया था. इसके लिए दानिश कनेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था.
कनेरिया ने बदायूं कांड पर दिया ऐसा रिएक्शन
अब कनेरिया ने बदायूं में हुए डबल मर्डर कांड पर भी अपना रिएक्शन दिया है. कनेरिया ने इसे बेहद शर्मनाक घटना करार दिया. कनेरिया का इससे जुड़ा ट्वीट वायरल हो रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर स्थित बाबा कॉलोनी में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. सैलून चलाने वाले साजिद-जावेद ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. वहीं दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
43 साल के दानिश कनेरिया ने हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में भारत की नागरिकता लेने के सवाल पर भी बेबाकी से जवाब दिया था. भारत की नागरिकता पर दानिश कनेरिया ने कहा था, 'फिलहाल, नागरिगता लेना या नहीं लेना वाली बात नहीं है. जब मौका मिलेगा. ले लेंगे.'
गौरतलब है कि दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं. कनेरिया के चचेरे भाई अनिल दलपत भी पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा अनिल दलपत के अन्य दो चचेरे भाई भरत कुमार और महेंद्र कुमार भी पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं.
कनेरिया ने फर्स्ट क्लास में झटके हजार से ज्यादा विकेट
लेग-स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट चटकाए थे. वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. कनेरिया ने 8 वनडे मैचों में भी पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया, जहां उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं. कनेरिया ने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 1024 विकेट झटके थे.इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप प्रो-लीग मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन्हें साल 2012 में ईसीबी द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था.