scorecardresearch
 

VIDEO: दानिश कनेरिया ने शोएब अख्तर का किया धन्यवाद, किए बड़े खुलासे

दानिश कनेरिया ने शोएब अख्तर को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद कहा है. कनेरिया ने अपना लेटेस्ट वीडियो जारी किया है.

Advertisement
X
Danish Kaneria
Danish Kaneria

Advertisement

  • दानिश कनेरिया ने शोएब अख्तर को किया धन्यवाद
  • कनेरिया ने अपना लेटेस्ट वीडियो जारी किया है

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तरफ से खेल चुके हिन्दू खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ भेदभाव को लेकर हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है. अख्तर ने एक चैट शो में कहा कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हिंदू था इस वजह से उसके साथ भेदभाव किया जाता था. शोएब अख्तर का यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब देश में नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

दरअसल, नागरिकता कानून को लेकर प्रर्दशनकारियों द्वारा यह कहा गया कि यह कानून भारत के मुस्लमानों के खिलाफ है. वहीं, सरकार यह कह चुकी है कि यह कानून किसी भी भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं है. यह कानून नागरिकता देने वाला है, नागरिकता लेने वाला नहीं.

Advertisement

कनेरिया ने अख्तर को किया धन्यवाद

कनेरिया ने शोएब अख्तर को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद कहा है. कनेरिया ने अपना लेटेस्ट वीडियो जारी किया है. कनेरिया ने कहा कि अगर शोएब भाई ने मेरे बारे में कुछ कहा है, तो यह सच है क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि अख्तर राष्ट्रीय टेलीविजन पर बिना उचित जानकारी के कुछ भी कह सकते हैं.

पाकिस्तानी बल्लेबाज यूसुफ योहाना ने बदला था धर्म, इन हालातों में लिया संन्यास

दानिश ने यह भी कहा है कि वह टीम में रहे क्योंकि खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया और उनके प्रदर्शन ने पाकिस्तान को कई मैचों में जीत भी दिलवाई. दानिश ने कहा कि अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने केवल खेल पर ध्यान दिया और किसी और चीज के बारे में परेशान नहीं हुआ.

भेदभाव पर दिया ये बयान

दानिश ने कहा, 'अगर शोएब अख्तर ने टीम के सदस्यों के बीच उनके कथित भेदभाव के बारे में बात की है, तो उन खिलाड़ियों के नाम भी सामने आने चाहिए. मैं उन खिलाड़ियों के नाम बताऊंगा जो मुझसे बात करना भी पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं एक हिंदू था. उस समय इस पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब मैं बोलूंगा और उनके नाम बताऊंगा.'

Advertisement

दानिश का रिकॉर्ड

दानिश ने साथ ही सभी से इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करने की बात कही है. दानिश ने कहा कि वह एक गर्वित हिंदू और एक गर्वित पाकिस्तानी हैं. दानिश कनेरिया पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 261 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. अब्दुल कादिर, सकलैन मुश्ताक और मुश्ताक अहमद पाकिस्तान क्रिकेट में दानिश कनेरिया से बड़े नाम माने जाते हैं, लेकिन ये सभी दिग्गज टेस्ट विकेट लेने के मामले में 61 मैच खेलने वाले कनेरिया से पीछे हैं.

अब्दुल कादिर ने 67 टेस्ट में 236 विकेट झटके, सकलैन ने 49 टेस्ट में 208 विकेट चटकाए, जबकि मुश्ताक ने 52 मैचों में 185 विकेट लिए. दानिश कनेरिया पाकिस्तान टीम के लिए लंबे समय तक खेले. कनेरिया ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2000 में किया. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले और बहुत सफल भी रहे.

Advertisement
Advertisement