scorecardresearch
 

Danish Kaneria on Babar Azam: 'रन रेट खराब कर देता है', ओपनिंग पर अड़े बाबर आजम पर बौखलाया पाकिस्तानी दिग्गज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का तीनों फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट बेहद ही खराब रहा है, जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी बाबर आजम को जमकर लताड़ लगाई है. साथ ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की सलाह भी दी...

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम. (Getty)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम. (Getty)

Danish Kaneria on Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट और उनकी कप्तानी को लेकर जमकर आलोचना हो रही है. पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी बाबर आजम को जमकर लताड़ लगाई है. कनेरिया ने यहां तक कह दिया कि बाबर पूरी टीम का रन रेट खराब कर देता है. 

Advertisement

कनेरिया ने कहा कि बाबर आजम के ओपनिंग आने की जिद पर अड़े रहने से पाकिस्तान टीम को बहुत नुकसान हो रहा है. बाबर को मिडिल ऑर्डर में आकर टीम को मजबूती देना चाहिए, लेकिन लगता है कि बाबर मिडिल ऑर्डर में खेल नहीं पाता है.

पाकिस्तान टीम बाबर आजम पर निर्भर है

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर के ओपनिंग की जिद पर कहा, 'इससे पाकिस्तान को बहुत नुकसान हो रहा है. बाबर आजम जब ऊपर (ओपनिंग) में खेलते हैं, तो टीम को वो रनरेट नहीं आ पाता है. रिजवान बहुत अच्छा खेलता है. रिजवान का बल्ला चलता है, तो बाबर का बल्ला चलता है. मगर बाबर बहुत स्लो खेल जाता है.'

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर कनेरिया ने कहा, 'यदि आप भारतीय टीम देखें, तो उसमें सारे खिलाड़ी मैच विनर हैं. मगर पाकिस्तानी टीम में तीनों फॉर्मेट में पूरी तरह से बाबर आजम पर निर्भर होते हैं. वह सिर्फ अपने लिए रन बनाता है. बाबर लगातार 50, 60, 70 रन बना रहा है, जो टीम को फायदा नहीं पहुंचा रहे. इससे टीम को नुकसान ही हो रहा है.'

Advertisement

बाबर आजम का क्रिकेट करियर

47 टेस्ट मैच  -  3696 रन     - 55.02 स्ट्राइक रेट
95 वनडे मैच  -  4813 रन     - 89.03 स्ट्राइक रेट
99 टी20 इंटरनेशनल मैच  -  3355 रन     - 127.80 स्ट्राइक रेट

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज हारे

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान टीम को अपने घर में सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में व्हाइट वॉश से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज हारने से बाल-बाल बचे और सीरीज 0-0 से बराबर पर रही. मगर फिर वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से करारी शिकस्त दी.

 

Advertisement
Advertisement