Darius Visser, Most Runs Off One Over: टी20 क्रिकेट में मंगलवार (20 अगस्त) का दिन बेहद खास रहा है. इस दिन समोआ देश की राजधानी अपिया में एक धांसू टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया, जिसमें सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह समेत तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं.
इस मुकाबले में समोआ (Samoa) और वनातु (Vanuatu) की टीमें आमने-सामने रहीं. यह मैच आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसेफिक क्वालिफायर A के तहत खेला गया. इस टी20 इंटरनेशनल मैच में समोआ ने 10 रनों से जीत दर्ज की.
डेरियस ने एक ओवर में जमाए 6 छक्के
मुकाबले में समोआ के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरियस विसर का बल्ला जमकर चला, जिन्होंने 62 गेंदों पर 132 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 5 चौके जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.90 का रहा. मगर उनकी पारी में एक खास रिकॉर्ड बना. 28 साल के डेरियस ने एक ही ओवर में 39 रन जड़ते हुए युवराज समेत तमाम प्लेयर्स के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इस बल्लेबाज का यह केवल तीसरा टी20 मैच था.
डेरियस ने एक ओवर में 39 रनों का यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड समोआ की पारी के दौरान 15वें ओवर में बनाया. यह ओवर वनुआतु के नलिन निपिको ने किया था. उन्होंने इस ओवर में 3 नोबॉल भी डालीं. इस ओवर में डेरियस ने 6 छक्के जमाए. हालांकि यह लगातार नहीं रहे. उन्होंने चौथी और पांचवीं बॉल डॉट खेली थी.
इससे पहले पांच अवसरों पर किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 36 रन दिए. इन गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड (2007), अकिला धनंजय (2021), करीम जन्नत (2024), कामरान खान (2024) और अजमतुल्लाह उमरजई (2024) शामिल हैं.
इस तरह एक ओवर में बने 39 रन
पहली बॉल: डेरियस ने जड़ा छक्का
दूसरी बॉल: डेरियस ने जड़ा छक्का
तीसरी बॉल: डेरियस ने जड़ा छक्का
चौथी बॉल: नोबॉल का एक रन मिला
चौथी बॉल: डेरियस ने जड़ा छक्का
पांचवीं बॉल: डेरियस कोई रन नहीं ले सके
छठी बॉल: नोबॉल का एक रन मिला
छठी बॉल: नोबॉल, डेरियस ने जड़ा छक्का, मिले 7 रन
छठी बॉल: डेरियस ने जड़ा छक्का
एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टूटा
अब इंटरनेशनल के अलावा ओवरऑल टी20 में भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टूट गया और एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है. डेरियस ओवरऑल टी20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले ओवरऑल टी20 क्रिकेट में यह रिकॉर्ड 38 रनों का था, जो 24 जुलाई 2012 को ससेक्स और ग्लॉस्टरशायर के बीच हुए मैच में बना था.
जबकि इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में इससे पहले एक ओवर में 36 रन ही बन सके हैं. यह उपलब्धि 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह, 2021 में कीरोन पोलार्ड, 2024 में निकोलस पूरन, दीपेंद्र सिंह ऐरे और रोहित शर्मा के अलावा रिंकू सिंह ने हासिल की थी. मगर अब यह सभी रिकॉर्ड ढेर हो गए हैं.
बड़ी बात ये भी है कि डेरियस के करियर का यह तीसरा ही टी20 मुकाबला था. इसमें उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. बात करें मैच की तो डेरियस की बेमिसाल पारी के बदौलत मैच में समोआ ने 174 रनों का स्कोर बनाया. विसर इस प्रारूप में शतक बनाने वाले समोआ के पहले बल्लेबाज हैं. इसके जवाब में वनातु ने पूरी कोशिश की, लेकिन टीम 9 विकेट पर 164 रनों तक ही जा सकी और 10 रनों से मैच हार गई.