बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच डेरेन लेहमन ने पद छोड़ने का फैसला किया है. शुक्रवार से शुरू हो रहा वांडरर्स टेस्ट मैच कोच के तौर पर लेहमेन का आखिरी मैच होगा. इससे पहले बॉल टेंपरिंग में फंसने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ को पद से हटाते हुए एक साल के लिए बैन किया गया है.
टेंपरिंग कांड में टीम के कोच डेरेन लेहमन की भूमिका भी शक के घेरे में थी हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच में वह निर्दोष पाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में यह तक कहा गया था कि कोच को इस पूरे मामले की जानकारी थी और उनकी शह में ही मैदान पर बॉल से छेड़छाड़ की घटना हुई थी.
Darren Lehmann announces this will be his last Test as he is stepping down from his role as head coach: Cricket Australia
— ANI (@ANI) March 29, 2018
डेरेन लेहमन ने पद छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा, 'परिवार से बात करने के बाद मैंने फैसला किया है कि पद छोड़ने का सही वक्त यही है. खिलाड़ियों से बात कर उन्हें अलविदा कहना सबसे ज्यादा मुश्किल है.' लेहमन ने कहा कि खिलाड़ियों ने गलती की है लेकिन उम्मीद है जल्द टीम इससे उबरकर आगे बढ़ेगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़े लेहमन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बॉल से छेड़छाड़ करने वाले बेनक्रॉफ्ट को टीम से निकाल दिया गया है. स्टीव और वॉर्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए बैन किया गया है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को वांडरर्स के मैदान पर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट खेलेगी. सीरीज में दक्षिण अफ्रीका में 2-1 से आगे है और कंगारू टीम के सामने विवाद से उबरकर आखिरी मैच में जीत दर्ज करने का मौका होगा.
कौन होगा अगला कोच
डेरेन लेहमन 2013 में टीम के कोच बने थे, जब मिकी ऑर्थर को बर्खास्त किया गया था. जस्टिन लेंगर को उनका स्थान लेने के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है, हालांकि रिकी पोंटिंग का नाम भी चर्चा में है.