डेविड वॉर्नर को गेंद से छेड़छाड़ की वजह से निलंबन के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने डार्विन सीमित ओवरों की स्ट्राइक लीग के वनडे मैच में 36 रन बनाए.
वॉर्नर इस 50 ओवर के मैच में सिटी साइक्लोन्स की ओर से खेल रहे थे, यह मैच मरारा क्रिकेट मैदान में नॉर्दर्न टाइड के खिलाफ था. वहीं, गेंद से छेड़छाड़ घटना में ही निलंबित हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट भी इसी टूर्नामेंट में सटे हुए मैदान में खेले.
New blade at the ready, David Warner heads out to open batting in Darwin against Victoria quick Jake Reed pic.twitter.com/M4OqWZgVU3
— cricket.com.au (@CricketAus) July 21, 2018
मार्च में केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को 12 महीने के लिए, जबकि बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था.
यह निलंबन अंतरराष्ट्रीय मैचों और ऑस्ट्रेलिया के मुख्य घरेलू टूर्नामेंट पर लागू है, लेकिन ये तीनों स्वतंत्र लीग जैसे स्ट्राइक लीग में खेल सकते हैं. वॉर्नर और स्मिथ हाल में कनाडा में टी-20 टूर्नामेंट में खेले थे.