सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को लगता है कि शनिवार से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग नौ के लिए उन्हें संतुलित टीम मिली है.
डेविड वार्नर ने कहा, ‘निश्चित रूप से जैसा कि टीम मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि हमारे पास दुनिया की बेहतरीन प्रतिभाएं मौजूद हैं. निश्चित रूप से हमारे पास संतुलित टीम मौजूद है.’
स्टार खिलाड़ी शिखर धवन और आशीष नेहरा की मौजूदगी के बारे में बात करते हुए वार्नर ने कहा कि टीम के पास विपक्षी टीमों के लिए मुश्किल पैदा करने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार खिलाड़ी हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सत्र में शीर्ष चार में जगह नहीं बना सकी थी. उसने युवराज सिंह, नेहरा और उदीयमान युवा जैसे आदित्य तारे, दीपक हुड्डा और मुस्तफिजुर रहमान से करार किया है.