scorecardresearch
 

Bday Spl: ऑस्ट्रेलियाई टीम में वॉर्नर को मिली थी डायरेक्ट एंट्री

वॉर्नर आज (27 अक्टूबर) 31 साल का हो गए. आइए जानते हैं वॉर्नर से जुड़े 10 दिलचस्प बातें-

Advertisement
X
वॉर्नर और उनकी पत्नी
वॉर्नर और उनकी पत्नी

Advertisement

वर्ल्ड क्रिकेट के तगड़े हिटर्स में शामिल डेविड वॉर्नर को पिच पर खामोश नहीं रखा जा सकता. यह ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बिना कोई फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुन लिया गया था. 2009 में टी-20 इटरनेशनल की डेब्यू पारी के दौरान वॉर्नर ने 43 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी खेलकर खुद को साबित भी कर दिखाया. इसके बाद के आठ सालों में वॉर्नर ने तीनों फॉर्मेट में धूम मचा दी. वॉर्नर आज (27 अक्टूबर) 31 साल का हो गए. आइए जानते हैं वॉर्नर से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें-

1. वॉर्नर जब 5 साल के थे, तभी सिडनी के कोस्टल क्रिकेट क्लब पहुंच गए थे. नन्हे वॉर्नर ने अंडर-8 टीम में जगह बनाई. और इसके बाद तो जूनियर लेवल पर लिटिल वॉर्नर निखरते ही चल गए.

2. 13 साल की उम्र तक वॉर्नर लेफ्टी हुआ करते थे. हर गेंद को हवा में खेलने की आदत को सुधारने के लिए उनके कोच ने उन्हें दाएं हाथ से खेलने को कहा. वॉर्नर ने कोच की सलाह भी मानी, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर बाएं हाथ से खेलने लगे.

Advertisement

3. वॉर्नर ने 11 जनवरी 2009 को द. अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल में धमाका किया था. तब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के 132 वर्षों के इतिहास में बिना किसी प्रथम श्रेणी मैच खेले किसी भी प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

4. 2013 में मौजूदा इंग्लिश कप्तान जो रूट को वॉर्नर ने बर्मिंघम बार में मुक्का जड़ा था. वॉर्नर ने इस मामले के दो साल बाद सफाई देते हुए कहा था, ‘मैं उस वक्त नशे में था. हम होटल के बार में थे. तभी वहां कुछ इंग्लैंड के खिलाड़ी फैंसी ड्रेस में नजर आए, इनमें जो रूट भी थे. रूट ने अपनी दाढ़ी की जगह हरे रंग की विग लगा ली थी. मुझे लगा कि वो हाशिम अमला का मजाक उड़ा रहे हैं. मैं उनके पास गया और विग हटाने लगा, तभी हमारे बीच कहासुनी हुई और मैंने उन्हें मुक्का मार दिया था.’

5. वॉर्नर में एक 'राइटर' भी समाया हुआ है. बल्ले से ही नहीं अपने लेखन से भी कमाल दिखाते रहे हैं. वार्नर ने ‘दी कबूम किड- दी बिग स्विच’ नाम की किताब की सीरीज भी लिखी है.

Books 5 & 6 The Kaboom Kid is here. I will be giving two away. Post your best Kaboom Kid celebration and add #TheKaboomKid and tag me into it. I will check them out and get in touch with the winners of these two new books. #TheKaboomKid

Advertisement

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

6. रोहित शर्मा और वॉर्नर 2016 की शुरुआत में एक-दूसरे से उलझ गए थे. ऐसा मेलबर्न में ट्रायंगुलर सीरीज के दौरान हुआ था. इसके बाद वॉर्नर को मैच फीस का 50 परसेंट जुर्माने के रूप में भी चुकाना पड़ा था.

7. वॉर्नर की पत्नी कैंडिस फाल्जन में कई खूबियां हैं. वह एक ओर जहां मॉडल हैं, वहीं, समुद्र में सर्फिंग करते वक्त डूबने वाले लोगों को बचाती भी हैं. उन्हें 'आयरन वुमन' भी कहा जाता है. वह वॉर्नर के साथ क्रिकेट दौरों पर साथ देखी जाती हैं.

वॉर्नर की बेटियां-

Really enjoyed waking up and seeing this. So much love ❤️

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

8. एक बार न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने मैदान पर अनुशासन बनाए रखने के लिए, यलो और रेड कार्ड का सुझाव दिया था. उन्होंने वॉर्नर का मैदान पर बर्ताव देखते हुए ऐसा कहा था.

9. एक बार वॉर्नर ने बहुत लंबा छक्का मारा. जिसके बाद उनके ही एक साथी ब्रेट गीव्स ने एक ट्वीट किया. जिसमें गीव्स ने लिखा था. कोई भी बच्चा जिसने डेविड वॉर्नर के उस छक्के के बाद के रिएक्शन को देखा होगा. उसे मानवता में गिरावट जैसा मानेगा. वॉर्नर इस पर भड़क गए. फिर दोनों में जमकर ट्वीट वॉर छिड़ गया.

Advertisement

10. गेंद पर बेरहमी से प्रहार करने वाले वॉर्नर का एक नाम ‘द बुल’ भी है. वॉर्नर के और भी निकनेम हैं, जिनमें लॉएड, मारियो और दी कैनन भी शामिल हैं.

Last session with the guru, thanks again legend for helping me get some work in. @mrrogerfabri

A post shared by David Warner (@davidwarner31) on

Advertisement
Advertisement