ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Aus Vs Pak) के बीच रावलपिंडी में जारी टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को टेस्ट मैच का आखिरी दिन था और पाकिस्तानी टीम एक बार फिर बल्लेबाजी कर रही थी. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डेविड वॉर्नर मज़े के मूड में नज़र आए. मैदान पर जब डेविड वॉर्नर फील्डिंग कर रहे थे, तब उन्होंने जमकर डांस किया.
डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया के किंग हैं और अक्सर उनके टिकटॉक वीडियो, इंस्टाग्राम रील्स वायरल होते रहते हैं. रावलपिंडी में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी, तब मैदान में गाने बज रहे थे. डेविड वॉर्नर भी फैन्स के साथ जोश में आ गए और जमकर डांस करने लगे. फील्डिंग के दौरान वॉर्नर का ये अंदाज़ पाकिस्तानी फैन्स को काफी पसंद आया.
The crowd and the camera love @davidwarner31 🕺🏼#BoysReadyHain I #PAKvAUS pic.twitter.com/UWQYAjTLsk
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 8, 2022
फॉक्स क्रिकेट ने डेविड वॉर्नर के डांस का वीडियो भी शेयर किया है, स्पेशल ये है कि उन्होंने साथ में विराट कोहली के डांस का वीडियो भी डाला है. विराट कोहली अक्सर मैदान पर मस्ती के मूड में दिखते हैं, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए मोहाली टेस्ट में भी यही देखने को मिला.
इस मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner Dance) का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है. जब डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त भी पाकिस्तानी बॉलर्स ने उन्हें बार-बार उकसाने की कोशिश की. शाहीन शाह आफरीदी से लेकर नसीम शाह तक कई बॉलर्स ने डेविड वॉर्नर को स्लेज किया, लेकिन उन्होंने बार-बार हंसकर ही जवाब दिया.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे मैच में बल्लेबाजों का दबदबा दिखा. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 476 का स्कोर बनाया, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 459 का स्कोर बनाया. पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं.