भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वन-डे मैच में रोहित शर्मा के साथ हुए विवाद पर डेविड वॉर्नर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, मैंने तो रोहित से सिर्फ इतना कहा था, 'आप अंग्रेजी में बोलो, क्योंकि मुझे हिंदी नहीं आती.' इस झगड़े की वजह से वॉर्नर पर आधी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.
वॉर्नर ने 'स्काई स्पोर्ट्स रेडियो' से बातचीत करते हुए कहा, 'रोहित ने ओवर थ्रो पर एक सिंगल लिया था. मैं उनके पास कुछ कहने के लिए गया तो उन्होंने अपनी भाषा में मुझे कहा. इस पर मैंने उन्हें कहा कि अंग्रेजी में बोलो.'
वॉर्नर ने कहा कि इसमें उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा, क्योंकि उन्हें हिंदी नहीं आती. रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 138 रन बनाए थे, लेकिन भारत यह मैच हार गया था.