दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के कारण अब तक 34,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया के लगभग सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है.
कोरोना वायरस की दहशत इतनी बढ़ गई है कि विश्व क्रिकेट के सितारे जो मैदान पर जलवा बिखेरते थे वो आज अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें: वसीम अकरम बोले- वीरेंद्र सहवाग नहीं, इस बल्लेबाज ने बदला टेस्ट में ओपनिंग का स्टाइल
इस मुश्किल वक्त में क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. पूरी दुनिया में लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने फैंस से मदद मांगी है.
डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से पूछा कि इस बोरिंग समय में वे क्या करें? डेविड वॉर्नर ने ट्वीट किया, 'घर में क्या किया जाए, मेरे पास अब आइडिया खत्म हो रहे हैं.'
Running out of ideas of what to do in the house 🤷🏼♂️🤷🏼♂️.
— David Warner (@davidwarner31) March 29, 2020
डेविड वॉर्नर के इस सवाल पर भारतीय फैंस ने उनके जमकर मजे लेने शुरू कर दिए. कुछ फैंस ने डेविड वॉर्नर को सलाह देते हुए कहा कि वह रामायण और महाभारत देख सकते हैं. कुछ फैंस ने कहा कि वह तेलुगु सीख सकते हैं.
Watch Mahabharata and Ramayana!
— Dhonilicious! (@marwaariboy) March 29, 2020
One for you 🏏🏏🏏🏏🤩. No bowler required #Social_Distancing pic.twitter.com/Wa6WRZ1A2F
— Sahil G (@meetsahilgoyal) March 29, 2020
Learn Telugu language @SunRisers
— @YoungTlGER (@Nenokkadlne) March 29, 2020
— Rohan Lunawat (@ronysdreamz) March 29, 2020
How about working on your bowling action?😂😂😂
— Hardik D Telangore (@HDtelangore) March 29, 2020
Learn Telugu language.. for @SunRisers fans
— Saiganesh (@SaiganeshTaduri) March 29, 2020
I think You Should Donate Money 💰 To #PMCaresFunds @narendramodi 😊
— Dr.JasmineMehta (@drjasminemehta) March 29, 2020
आपको बता दें कि वॉर्नर को इस आईपीएल सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी वापस मिली थी. बॉल टेंपरिंग के कारण उन पर 2018 में बैन लगा था. जबकि पिछले सीजन में वह केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में खेले थे. आईपीएल पर कोरोना वायरस के कारण संकट के बादल हैं. वॉर्नर भारत में काफी लोकप्रिय हैं.