David Warner Retirement Test: सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर कमाल कर गए, पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शादार अर्धशतकीय पारी खेली. 130 रनों को चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट से पाकिस्तान को मसलकर रख दिया. वॉर्नर ने 57 रनों की तेज पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया.
पाकिस्तान की टीम का इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा. 1995 के बाद से अब तक पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. उसने आखिरी टेस्ट 1995 में सिडनी में वसीम अकरम की कप्तानी में जीता था. वहीं 1995 के बाद छठी बार ऐसा हुआ है, जब पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश (सभी टेस्ट हारना) हुआ हो.
An applaudable fifty on his final Test outing 👏
— ICC (@ICC) January 6, 2024
David Warner signs off from the longest format of the game in style 🙌#WTC25 | 📝 #AUSvPAK: https://t.co/9HGJrXtJyq pic.twitter.com/OpK1sbU0Ta
इससे पहले पाकिस्तान को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट और मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में भी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. सिडनी में तीसरे मैच में पाकिस्तान की हालत थोड़ी अच्छी थी क्योंकि पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 299 रन बनाए, पर दूसरी पारी में पड़ोसी देश 115 रनों पर लुढ़क गया. नतीजतन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत आसान लक्ष्य मिला.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका तब लगा जब उस्मान ख्वाजा को शुरुआती ओवर में साजिद खान ने आउट कर दिया. लेकिन वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान की उम्मीदें जल्द ही खत्म हो गईं.
क्लिक करें: रिटायर होते ही रोने लगे वॉर्नर, भावुक कर देगा नजारा, विदाई के PHOTOS वायरल
वॉर्नर और लाबुशेन ने मिलकर 119 रन जोड़े, यह दोनों की सातवीं सौ प्लस की पार्टनरशिप रही. लेकिन टार्गेट से 11 रन पहले ही वॉर्नर आउट हो गए. वैसे वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 63वां पचास प्लस का स्कोर दर्ज किया.
For the final time, David Warner leaves the Test arena to a standing ovation from his home crowd 👏 #AUSvPAK pic.twitter.com/EOrHijY6ke
— 7Cricket (@7Cricket) January 6, 2024
ऐसा रहा है डेविड वॉर्नर का करियर
वैसे डेविड वॉर्नर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीम को जरूरत होगी तो वो इस फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. वॉर्नर ने 112 टेस्ट में 8786 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 44.59 और स्ट्राइक रेट 70.19 रहा, वहीं उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक भी बनाए.
वॉर्नर ने 161 वनडे में 6932 रन 45.30 के एवरेज और 97.26 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े. वहीं वॉर्नर की धमक टी20 इंटरनेशनल में भी रही, उन्होंने इस फॉर्मेट के 99 मैचों में 32.88 के एवरेज और 141.30 के स्ट्राइक रेट से 2894 रन बनाए.
From humble beginnings to world beater! 🏆
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2024
The Aussies share their David Warner memories #AUSvPAK pic.twitter.com/UN1Z4bQuSk
सिडनी टेस्ट का संक्षिप्त स्कोर
पाकिस्तान पहली पारी: 313 (मोहम्मद रिजवान 88, आमेर जमाल 82, आगा सलमान 53; पैट कमिंस 5-67)
पाकिस्तान दूसरी पारी: 15 (सईम अयूब 33; हेजलवुड 4-16, नाथन लियोन 3-36)
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 299 (मार्नस लाबुशेन 60) , मिशेल मार्श 59; आमेर जमाल 6-69)
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: 130/2 (मार्नस लाबुशेन 62 नॉट आउट, डेविड वॉर्नर 57)
नतीजा: ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता, सीरीज में 3-0 विजय