बॉल टेंपरिंग प्रकरण को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) पर निशाना साधा है. जेम्स एर्स्किन ने इस पूरे घटना की जांच को 'मजाक' करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस टेस्ट मैच में खेले सभी खिलाड़ियों का इंटरव्यू तक नहीं लिया.
जेम्स एर्स्किन ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरन्यू में कहा, 'रिपोर्ट तैयार हो गई. उन्होंने सभी खिलाड़ियों का इंटरव्यू तक नहीं लिया. पूरे मामले को मजाक बना दिया गया. लेकिन जो भी सच्चाई है, वो सामने आएगी और मुझे सच पता है. लेकिन इससे मकसद नहीं हल होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने टीम को कुछ समय के लिए नापंसद करना शुरू कर दिया था.'
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में न्यूलैंड्स टेस्ट के दौरान कैमरन बेनक्रॉफ्ट को गेंद पर रेगमाल रगड़ते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया था. उस घटना ने ऑस्ट्रेलिया और विश्व क्रिकेट को झकझोर दिया था. इस घटना के बाद बेनक्रॉफ्ट, डेविड वॉर्नर और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
हाल ही में बेनक्रॉफ्ट ने कहा था कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाकी गेंदबाजों को भी इस गलती की जानकारी थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैंने जो किया उससे दूसरे गेंदबाजों को फायदा मिला और उन्हें इसकी जानकारी थी. यह अपने आप में स्पष्ट है.’
वॉर्नर के मैनेजर ने आगे कहा कि, 'डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट के साथ गलत तरह से बर्ताव किया गया. मामले का सच यह है कि उन्होंने गलत किया, लेकिन जो उन्हें सजा दी गई वह उससे भी ज्यादा गलत थी. मुझे लगता है कि अगर उनमें से एक या दो खिलाड़ियों ने कानूनी कार्रवाई की होती, तो इस मामले का पूरा सच सामने आ सकता था.'