India vs Australia Series: भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की शानदार बढ़त बना ली है. अब सीरीज के आखिरी दो मुकाबले बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही कंगारू टीम को एक के बाद एक कई बड़े झटके लगे हैं. कप्तान पैट कमिंस समेत करीब आधी टीम ऑस्ट्रेलिया लौट गई है.
टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर भी अब टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज की लेफ्ट एल्बो में चोट लगी है. उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर आया था. यही कारण है कि वॉर्नर रिहैब के लिए अपने घर लौट गए हैं. अब उनके वनडे सीरीज से भी बाहर होने की आशंका बनी हुई है.
घरेलू मैच में ग्लेन मैक्सवेल भी हुए चोटिल
ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट के बाद टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है. मगर अब उस सीरीज को लेकर भी एक बड़ा झटका लग गया है. स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल के चोट से ठीक होने के बाद वनडे सीरीज से उनकी वापसी की उम्मीद लग रही थी. मगर लगता है कि उनकी बदकिस्मती साथ नहीं छोड़ रही है.
घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी खेलने के दौरान मैक्सवेल एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. उन्हें यह चोट स्लिप में फील्डिंग के दौरान लगी थी. चोट के बाद वह दर्द से काफी कराहते हुए भी देखे गए. इसके बाद मैक्सवेल को मैदान के बाहर भी जाना पड़ा था.
Glenn Maxwell has come off the field after what looks like a knock to the arm/wrist in his Sheffield Shield return from a broken leg. He can't catch a trick.
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 21, 2023
📺WATCH via @kayosports: https://t.co/LpxYPKVfWj pic.twitter.com/FiZ5VRAmeE
मगर यहां मैक्सवेल को किस्मत का थोड़ा साथ मिला. उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं निकली और वह बैटिंग के लिए मैदान में उतरे. मगर अब भी यह नहीं कहा जा सकता कि उनकी चोट खतरनाक है या नहीं. मैक्सवेल नवंबर 2022 से टीम से दूर हैं. दोस्त की बर्थडे पार्टी में गिरने के कारण उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था.
आखिरी दो टेस्ट से पहले 6 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया लौटे
बता दें कि सीरीज के आखिरी दो टेस्ट से पहले वॉर्नर और कमिंस के अलावा लांस मॉरिस, मैथ्यू रेनशॉ, एश्टन एगर और टॉड मर्फी भी ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं. यानि दो टेस्ट हारने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.
हालांकि बताया गया है कि वॉर्नर की जगह आखिरी दो टेस्ट मैचों में ट्रेविस हेड ओपनिंग करते नजर आएंगे. दूसरे ओपनर वही अनुभवी प्लेयर उस्मान ख्वाजा रहेंगे. सीरीज में 0-2 से पिछड़ने और 6 खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद देखना होगा कि कंगारू टीम आखिरी दो टेस्ट वापसी कर पाती है या नहीं.