ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हैं. वार्नर का कहना है कि वह अंगूठे की चोट से उबर चुके हैं और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में उतरने के लिए बेताब हैं. हालांकि, उनके अंगूठे का हल्का दर्द अभी भी बना हुआ है.
गौरतलब है कि वार्नर गाबा में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उमेश यादव की गेंद पर घायल हो गए थे. वार्नर ने बुधवार को एमसीजी स्टेडियम में बिना किसी परेशानी के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. 'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' ने वार्नर के हवाले से कहा, 'गेंद जब बल्ले के जोड़ या किनारे पर लगती है तो कष्टदायी होता है, लेकिन खेल में यह सब होता रहता है. अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और अगले मैच के लिए फिट हूं.'
वार्नर ने बताया कि बुधवार को नेट पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास करते हुए उन्हें दर्द हो रहा था, लेकिन वह इसे बर्दाश्त कर अभ्यास कर सके और शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी वह इसी रवैये के साथ उतरेंगे.
-इनपुट IANS से