ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर डेविड वार्नर का अंगूठा टूट गया है और वो बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं. इस दौरे के लिए उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि कर दी है. सीए ने कहा कि अंगूठा टूटने के कारण वार्नर इस दौरे से दूर रहेंगे.
सीए ने कहा, ‘डेविड वार्नर को लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. वह इस चोट के कारण एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं.’
वार्नर ने एक बयान जारी करते हुए बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाने को लेकर निराशा जाहिर की है. वार्नर ने कहा, ‘यह बेहद निराशाजनक है. मैं कभी भी अपने देश का मैच मिस नहीं करना चाहता और समय रहते फिट होने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रहा हूं.’
सीए ने कहा है कि गुरुवार को वार्नर के चोट का आकलन किया गया और यह स्पष्ट हो गया कि उन्हें इससे उबरने के लिए ऑपरेशन की जरूरत नहीं लेकिन वह समय रहते बांग्लादेश दौरे के लिए फिट नहीं हो सकेंगे.