scorecardresearch
 

England vs Australia, Ashes: डेविड वॉर्नर ने जीता फैंस का दिल, बच्चे को दिया ये स्पेशल गिफ्ट VIDEO

ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 221 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने एकबार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 95 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
David Warner (getty)
David Warner (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेविड वॉर्नर ने 95 रनों की पारी खेली 
  • लगातार दूसरे टेस्ट में शतक से चूके वॉर्नर

England vs Australia, Ashes: ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 221 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 95 रनों की पारी खेली.

Advertisement

वॉर्नर को बेन स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच आउट कराया. जब वॉर्नर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तो उन्होंने अपना ग्लव्स स्टैंड में मुकाबला देख रहे एक बच्चे को गिफ्ट दे दिया. इसके बाद स्टैंड में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर वॉनर के दरियादिली की तारीफ की.

बीते 100 साल में ये पहला मौका है, जब एशेज सीरीज में कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार दो पारियों में नर्वस-नाइनटीज के बीच आउट हुआ है. इससे पहले 1921 में ऑस्ट्रेलिया के टॉमी एंड्र्यूज यह कारनामा कर चुके हैं.

पहले टेस्ट में भी शतक से चूके थे वॉर्नर

डेविड वॉर्नर गाबा टेस्ट मैच में भी शतक से चूक गए थे. उस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 94 रनों का अहम योगदान दिया था. 94 रनों की पारी के दौरान वॉर्नर को पसलियों में चोट लग गई थी, जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा था. लेकिन, वॉर्नर ने इसकी परवाह ना करते हुए एक बार फिर शानदार पारी खेली.

Advertisement

लाबुशेन की भी शानदार पारी

पैंट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने ओपनर मार्कस हैरिस (3 रन) को जल्दी खो दिया. लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को संभाल लिया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक लाबुशेन 95 और स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

 


 

Advertisement
Advertisement