इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की ICC रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. 33 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीरीज में कुल 129 रन जोड़कर 4 पायदान की छलांग लगाई. उन्होंने पहले मैच में 66 रन बनाए थे और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने थे. इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
मलान की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पिछले साल नवंबर में दूसरा स्थान थी और अब वह बाबर आजम से 8 रेंटिंग अंक ऊपर हैं. कोविड-19 महामारी के कारण छह महीने से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले भारत के केएल राहुल को हालांकि दो पायदान का नुकसान हुआ. वह चौथे स्थान पर खिसक गए, लेकिन कप्तान विराट कोहली एक पायदान के फायदे से नौंवे स्थान पर पहुंच गए.
🎉 Dawid Malan rises to No.1 🎉
— ICC (@ICC) September 9, 2020
The England batsman, who topped the run-scoring charts in the #ENGvAUS series, has jumped four places on the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Rankings 🔥 pic.twitter.com/rLvECHFigb
मलान के साथी जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर को बुधवार को जारी रैंकिंग में फायदा हुआ. बेयरस्टो 3 पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 19वें स्थान पर पहुंचे, उन्होंने सीरीज में कुल 72 रन बनाए थे. बटलर 40वें से 28वें स्थान पर पहुंच गए, जिन्होंने दो मैचों में 121 रन बनाए जिसकी बदौलत वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी बने.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच सीरीज में 125 रन जुटाने से तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. ग्लेन मैक्सवेल भी छठे स्थान पर कायम हैं, लेकिन वह एक पायदान के फायदे से अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए.
ऑस्ट्रेलिया ने टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान फिर हासिल कर लिया है जो इस साल एक मई को सालाना अपडेट के समय इस प्रारूप में पहली बार नंबर एक बनी थी. उसके 275 अंक हैं और इंग्लैंड के 271 अंक हैं.
ये भी पढ़ें -