scorecardresearch
 

टूटा दर्शकों का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया करेगा और डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड ओवल के मैदान में खेले गए ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच ने दर्शकों के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जहां इसे स्टेडियम में आकर केवल तीन दिनों में 1 लाख 24 हजार दर्शकों ने देखा. वहीं टेलीविजन पर तो इसने दर्शकों के मामले में नया रिकॉर्ड ही बना डाला.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेला गया ऐतिहासिक डे नाइट पिंक बॉल पहला टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेला गया ऐतिहासिक डे नाइट पिंक बॉल पहला टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड ओवल के मैदान में खेले गए ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच ने दर्शकों के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जहां इसे स्टेडियम में आकर केवल तीन दिनों में 1 लाख 24 हजार दर्शकों ने देखा. वहीं टेलीविजन पर तो इसने दर्शकों के मामले में नया रिकॉर्ड ही बना डाला. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि टेलीविजन पर करीब 31.9 लाख लोगों ने तीसरे दिन का खेल देखा. इन आंकड़ों से उत्साहित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भविष्य में और डे नाइट टेस्ट आयोजन करने की योजना बनाने में जुट गया है.

Advertisement

स्टेडियम में आकर डे नाइट टेस्ट देखने के मामले में (ऐशेज को छोड़कर) इस मैदान में टेस्ट मैच के लिए दर्शकों का यह नया रिकॉर्ड है. मजेदार तो यह है कि यह मैच केवल तीन दिनों में ही खत्म हो गया जबकि ऐशेज के अमूमन सभी टेस्ट मैच पांच दिनों तक चलते रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे दिन तीन विकेट से मात देते हुए सीरीज 2-0 से जीत ली. टेलीविजन पर तीनों दिन इस मैच को चैनल नाइन के प्राइम टाइम पर देखा गया.

रविवार रात के सत्र को औसतन 23.13 लाख दर्शकों ने देखा था. नेटवर्क नाइन के खेल प्रमुख स्टीव क्रॉले इस रेटिंग से काफी हैरान हुए और उन्होंने कहा कि डे नाइट टेस्ट क्रिकेट की अवधारणा में अब विकास होगा. उन्होंने कहा, ‘हमने डे नाइट टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के बाद सप्ताह भर में काफी खास चीज देखी है.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और डेनाइट टेस्ट आयोजित करेगा
न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट की कामयाबी से उत्साहित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वो भविष्य में और डे नाइट टेस्ट मैचों का आयोजन करेगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने खेल की सफलता की तारीफ करते हुए कहा, ‘हम अभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इस खेल को टीवी पर देखने वालों की संख्या काफी बेहतरीन है.’

सदरलैंड ने कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि इतने लोगों ने डे नाइट टेस्ट को पसंद किया. हम क्रिकेटप्रेमियों की इच्छा पूरी करना चाहते हैं और भविष्य में डे नाइट के और टेस्ट मैचों का आयोजन करेंगे. एडिलेड में हुआ प्रयोग कामयाब रहा और भविष्य में दुनिया भर में इस तरह के मैच आयोजित किए जा सकते हैं.’

डे नाइट टेस्ट का भविष्य उज्जवलः आईसीसी
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने डे नाइट टेस्ट क्रिकेट के सफल शुरुआत की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी अवधारणा है, जो क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप में विकास कर सकती है.

रिचर्डसन ने कहा, ‘एडिलेड में डे नाइट टेस्ट क्रिकेट को काफी सफलता मिली और विश्व में क्रिकेट प्रशंसकों ने इसका आनंद लिया.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इस रोमांचक क्रिकेट खेल के लिए मैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को बधाई देता हूं. यह काफी रोचक खेल था, जिसे बड़े ही उत्साह के साथ खेला गया.’

रिचर्डसन ने कहा कि वैस हर जगह पर दिन-रात का टेस्ट क्रिकेट संभव नहीं है, लेकिन यह खिलाड़ियों, दर्शकों, प्रसारकों और प्रशंसकों को एक नई ऊंचाई देगा. रिचर्डसन ने आगे कहा, ‘हमें डे नाइट टेस्ट क्रिकेट में सुधार की और अच्छी चीजों पर ध्यान देना है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह टेस्ट भविष्य में अन्य क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपनाया जाएगा.’

Advertisement
Advertisement