दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल सीजन 12 के 46वें मुकाबले में 16 रन से शिकस्त देकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL सीजन 12 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैचों में 8 जीत और 4 हार के साथ 16 अंक हासिल कर लिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स को अभी दो मैच और खेलने हैं.
दिल्ली कैपिटल्स अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 मैचों में 4 जीत और 8 हार के साथ IPL सीजन 12 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 187 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 188 रनों का टारगेट दिया. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 171 रन ही बना पाई और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को जिस तरह की आक्रामक शुरुआत की जरूरत थी कप्तान विराट कोहली (23) और पार्थिव पटेल (39) ने उसे वैसे ही शुरुआत दी. दोनों ने आक्रामकता से बल्लेबाजी की और पांच ओवरों में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रनों तक पहुंचा दिया. छठे ओवर में कैगिसो रबाडा ने पटेल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. पावरप्ले खत्म होने के बाद बेंगलुरु का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन था.
पटेल के आउट होने के बाद कोहली भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और आठवें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर रदरफोर्ड के हाथों लपके गए. कोहली का विकेट 68 के कुल स्कोर पर गिरा. कप्तान के जाने के बाद भी बेंगलुरु की रनगति गिरी नहीं थी. एबी डिविलियर्स (17) और शिवम दुबे (24) तेजी से रन कर रहे थे, लेकिन सीमा रेखा के पास अक्षर के एक शानदार कैच ने डिविलियर्स को पवेलियन भेज बेंगलुरु का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन कर दिया. हेनरिक क्लासेन (3) 108 के कुल स्कोर पर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए. क्लासेन के आउट होने से बेंगलुरु की टीम दबाव में आ गई थी. दुबे भी दबाव में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिश्रा की गेंद पर धवन द्वारा बेहतरीन तरीके से लपके गए.
इसके बाद, मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 24) और गुरकीरत सिंह मान (27) ने छठे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन यह दोनों बढ़ती हुई रनगति से पीछे ही रहे. 19वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशांत ने गुरकीरत को आउट किया. आखिरी ओवर में बेंगलुरु को जीत के लिए 26 रनों की जरूरत जो वो बना नहीं सकी.
क्या अब भी है RCB के पास मौका?
IPL-12 में 8 मैच हारने के बाद RCB को क्वालिफिकेशन के लिए अपने बचे हुए दो मैच लगातार जीतने के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के लगातार तीन-तीन मैच और राजस्थान रॉयल्स के लगातार दो मैच हारने का इंतजार करना होगा. हालांकि यह असंभव के समान ही है.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पांच विकेट पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया. अय्यर ने 37 गेंद का सामना करते हुए 52 रन की अपनी पारी के दौरान तीन छक्के और दो चौके लगाए जबकि धवन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस सत्र में पांचवां और लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. दिल्ली ने 20वें ओवर में 20 रन जबकि आखिरी तीन ओवर में 46 रन जोड़े जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. शेफरेन रदरफोर्ड ने 13 गेंद में एक चौके और तीन छक्के से नाबाद 28 और अक्षर पटेल ने नौ गेंद में तीन चौके से नाबाद 16 रन बनाए.
बेंगलुरु के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (18 रन) और धवन ने शुरू में कुछ अच्छे शॉट लगाकर गर्मी से बेहाल दर्शकों का उत्साह बढ़ाया. पृथ्वी शॉ हालांकि ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर को कैच देकर पवेलियन पहुंच गया. इस तरह 35 रन पर दिल्ली ने पहला विकेट खो दिया.
इस चिलचिलाती गर्मी में भी स्टेडियम खचाखच भरा था. अय्यर और शिखर अब क्रीज पर थे, मेजबान टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 59 रन जोड़े. इन दोनों ने अच्छी भागीदारी निभाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 11.3 ओवर में 100 रन पूरे कराए. अगली गेंद पर धवन ने 36 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. पर अगले ओवर में युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए. शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े वॉशिंगटन सुंदर ने आसान कैच लपककर उनकी 50 रन की पारी का अंत किया.
इस तरह दूसरे विकेट के लिए 53 गेंद में 68 रन की भागीदारी का अंत हुआ और ऋषभ पंत मैदान पर पहुंचे. अय्यर संयम से अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे, उन्होंने 15वें ओवर में चहल की पहली गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा और फिर तीसरी गेंद पर शानदार छक्का जमाकर अपना पचासा पूरा किया.
इसी ओवर में पंत दुर्भाग्यशाली रहे और सात गेंद खेलकर एक चौका लगाने के बाद चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए जो इस गेंदबाज का दूसरा शिकार रहा. हालांकि उन्होंने रिव्यू मांगा, पर यह उनके हक में नहीं रहा. दिल्ली ने 16वें ओवर में अय्यर के रूप में चौथा विकेट गंवाया. कॉलिन इनग्राम (11 रन) भी आते ही चलते बने. इसके बाद रदरफोर्ड और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 3.1 ओवर में नाबाद 46 रन बनाकर स्कोर बढ़ाया.
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले गेंदबाजी करने का मौका दिया है. दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. क्रिस मॉरिस के स्थान पर संदीप लामिछाने को टीम में जगह दी है. बेंगलुरु ने तीन बदलाव किए हैं. मोइन अली, टिम साउदी और अक्षदीप नाथ को बाहर जाना पड़ा है. हेनरिक क्लासेन, शिवम दुबे और गुरकीरत सिंह मान को टीम में जगह मिली है.
दिल्ली की कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की होगी. वहीं, बेंगलुरु जीत के साथ अपने आप को लीग में बनाए रखना चाहेगी. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अभी तक आठ मैच हुए हैं जिनमें से बेंगलुरु ने छह मैच जीते हैं तो दिल्ली के हिस्से दो जीत आई हैं. इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम मैच में बेंगलुरु ने जीत हासिल की थी.
A look at the Playing XI for #DCvRCB
Live - https://t.co/C7JiQnn3ob pic.twitter.com/vMwbHQeKnC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2019
.@DelhiCapitals Skipper Shreyas Iyer wins the toss and elects to bat first against @RCBTweets #DCvRCB pic.twitter.com/28KJQ3DNI9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2019
प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शेफरेन रदरफोर्ड, कॉलिन इनग्राम, अक्षर पटेल, कैगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा.
बेंगलुरु: पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिक क्लासेन, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.