दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सोमवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टेस्ट मैच से ठीक पहले इंटरटेनमेंट टैक्स जमा कर दिया है. डीडीसीए ने इंटरटेनमेंट टैक्स के रूप में 50 लाख रुपये का भुगतान किया.
डीडीसीए कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंदा ने इसकी पुष्टि की.
उन्होंने कहा, ‘हमने फिरोजशाह कोटला में कॉरपोरेट बॉक्स के लिए इंटरटेनमेंट टैक्स के रूप में 50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ऐसा किया गया है.’ मनचंदा ने इसके बाद दिल्ली सरकार के मनोरंजन कर अधिकारी पी के गोयल को पत्र लिखकर उन्हें भुगतान के बारे में अवगत कराया.