scorecardresearch
 

जस्टिस मुकुल मुद्गल की निगरानी में होंगे डीडीसीए के वर्ल्ड टी20 मैचः कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि डीडीसीए टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन जस्टिस मुकुल मुद्गल की निगरानी में करेगा जिनके हस्तक्षेप के कारण डीडीसीए और अन्य के बीच कई विवादास्पद मुद्दे सुलझाने में मदद मिली.

Advertisement
X
फिरोज शाह कोटला में है डीडीसीए का कार्यालय
फिरोज शाह कोटला में है डीडीसीए का कार्यालय

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को कहा कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन जस्टिस (रिटायर्ड) मुकुल मुद्गल की निगरानी में करेगा जिनके हस्तक्षेप के कारण डीडीसीए और अन्य के बीच कई विवादास्पद मुद्दे सुलझाने में मदद मिली.

Advertisement

हाई कोर्ट ने हालांकि स्पष्ट कर दिया कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) डीडीसीए को टी20 मैचों के आयोजन के लिए तभी कब्जा प्रमाण पत्र देगा जब वह संबंधित अधिकारियों से सभी जरूरी स्वीकृति हासिल कर लेगा.

जस्टिस एस. मुरलीधर और जस्टिस विभू बाखरू की पीठ ने कहा, ‘हम जस्टिस मुद्गल के मार्गदर्शन में उसी व्यवस्था को जारी रखेंगे. जस्टिस मुद्गल के बिना कुछ भी नहीं हो सकता था और आप एक दूसरे से लड़ते रहते.’ पीठ ने कहा, ‘इसे ध्यान में रखते हुए कि वर्ल्ड टी20 के अंतर्गत कम से कम सात मैच फिरोजशाह कोटला पर हो सकते हैं, हम जस्टिस मुद्गल से आग्रह करते हैं कि वह पिछले साल 18 नवंबर और 18 दिसंबर के अदालत के आदेश की शर्तों के अनुसार मैचों का आयोजन देंगे.’ अदालत ने साथ ही मुद्गल को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि डीडीसीए के संचालन में सुधार हो.

Advertisement

कोर्ट ने कहा, ‘जस्टिस मुद्गल के बिना मौजूदा सुधार संभव नहीं था.’ कोर्ट ने डीडीसीए से कहा कि वह मुद्गल का सहयोग करें जिससे कि सुनिश्चित हो कि उनकी कोर्ट को की गई सिफारिशों पर अमल हो. पीठ ने साथ ही आठ मार्च से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड टी20 मैचों से पहले जस्टिस मुद्गल को तीन मार्च को अनुपालन रिपोर्ट सौंपने को कहा.

कोर्ट ने यह निर्देश डीडीसीए की याचिका पर दिए जो मैच के आयोजन के लिए एसडीएमसी द्वारा स्वीकृति नहीं जाने के खिलाफ कोर्ट की शरण में गया है.

Advertisement
Advertisement