scorecardresearch
 

DDCA ने वीरू को बताया इकलौता ट्रिपल सेंचुरियन, करुण नायर का नाम भूले

गेट पर लिखा है कि टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले एक मात्र भारतीय बल्लेबाज हैं वीरेंद्र सहवाग. जबकि करुण नायर ने टेस्ट में 303 रन बनाए थे.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग गेट
वीरेंद्र सहवाग गेट

Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने आज एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए कोटला स्टेडियम में गेट नंबर दो का उद्घाटन किया है. गेट नंबर 2 का नाम ‘वीरेंद्र सहवाग गेट’ कर दिया है, लेकिन इसी बीच डीडीसीए से एक बड़ी चूक भी हुई है.

दरअसल, गेट नंबर 2 पर वीरू के रिकॉर्ड्स लिखे गए हैं, इन्हीं रिकॉर्ड्स में डीडीसीए से एक बड़ी गलती हुई है. गेट नंबर 2 पर लिखे रिकार्ड्स में तिहरा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ वीरेंद्र सहवाग का ही जिक्र है.

गेट पर साफ-साफ लिखा गया है कि टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले एक मात्र भारतीय बल्लेबाज हैं वीरेंद्र सहवाग. जबकि करुण नायर ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 303 रन बनाए थे. ऐसे में यह DDCA द्वारा की गई बहुत बड़ी गलती है, वह करुण नायर का रिकॉर्ड ही भूल गए.

Advertisement

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) द्वारा आयोजित ‘वीरेंद्र सहवाग गेट’ के उद्घाटन कार्यक्रम में वीरू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उनके नाम पर गेट का नाम रखा गया. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी बात है कि जिस मैदान में उन्होंने कभी क्रिकेट खेला, उसी मैदान के गेट का नाम उन के नाम पर रखा गया.

सहवाग ने कहा, ‘ये बहुत सम्मान की बात है कि आज किसी क्रिकेटर के नाम पर एक गेट है, लेकिन बाद में क्रिकेटर्स के नाम पर ड्रेसिंग रूम, स्टेंड्स और भी बहुत सी चीजें होंगी. डीडीसीए द्वारा लिया गया यह एक अच्छा और सकारात्मक कदम है.’

आपको बता दें कि सहवाग ने साल 2008 में चेन्नई टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में 319 रन बनाए थे. वहीं नायर ने साल 2016 में चेन्नई में ही इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 303 रन बनाए थे. सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 2 तिहरे शतक हैं.

Advertisement
Advertisement