scorecardresearch
 

स्टेन की जगह रिवर्स स्विंग के तूफानी गेंदबाज मर्चेंट टीम में शामिल

150 किलोमीटर की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने और विपक्षी टीम की नाक में दम करने के लिए अपनी पहचान बना चुके मर्चेंट डे लांजे को अफ्रीकी टीम ने डेल स्टेन की जगह पर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी है.

Advertisement
X
मर्चेंट डे लांजे
मर्चेंट डे लांजे

जिस डेल स्टेन के चोटिल होने पर टीम इंडिया में राहत की खबर मानी जा रही थी वही अब इसका नासूर बनने वाली है क्योंकि इनकी जगह टीम में जो नया चेहरा शामिल किया गया है वो स्टेन से भी खतरनाक है.

Advertisement

150 किलोमीटर की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने और विपक्षी टीम की नाक में दम करने के लिए अपनी पहचान बना चुके मर्चेंट डे लांजे को अफ्रीकी टीम ने डेल स्टेन की जगह पर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी है. शुक्रवार को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लांज को टीम इंडिया के साथ बाकी बचे दो टेस्ट के लिए कवर के तौर पर टीम में रखा.

मोहाली टेस्ट हार कर सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही अफ्रीकी टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा, ‘फिलहाल हमारे पास सिर्फ तीन फिट तेज गेंदबाज हैं. ये हैं मोर्ने मोर्केल, कागिसो रबादा और काइल एबॉट. डेल अब भी ग्रोइन चोट से उबर रहे हैं इसलिए हमने मर्चेंट को कवर के तौर पर बुलाया है.’

उन्होंने कहा, ‘मर्चेंट का सबसे बड़ा हथियार उसकी तेजी है. अगर गेंद रिवर्स स्विंग करना शुरू कर देती है तो उसकी तेज गेंदें उसे और भी खतरनाक बना देंगी. हालांकि घरेलू मैचों में उसका प्रदर्शन थोड़ा लचर जरूर रहा है लेकिन हम जानते हैं कि उसका एक अच्छा स्पेल मैच की सूरत पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखता है. 150 की रफ्तार से लगातार गेंद फेंकने वाला बॉलर हमेशा ही खास महत्व का होता है.’

Advertisement

टीम शनिवार को नागपुर के लिए रवाना होगी.

Advertisement
Advertisement