दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ए बी डिविलियर्स को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम से रिलीज कर दिया गया है जिससे वह उन पर लगा एक मैच का बैन पूरा कर सकें जो उन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान धीमी ओवर गति के लिए लगा था.
डिविलियर्स की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 12 महीनों में दूसरी बार निर्धारित समय में कम ओवर किए थे जिसके कारण उन पर प्रतिबंध लगाया गया था.
दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा, 'एबी की उपस्थिति और योगदान की कमी खलेगी लेकिन इस सीजन में हमारा व्यस्त कार्यक्रम है और हमें लगता है कि इस सीरीज के दौरान बल्लेबाजों की अगली खेप तैयार करने का सुनहरा मौका मिलेगा.'