scorecardresearch
 

कोटला के प्रेस बॉक्स में मिले मरे चूहे और कबूतरों के पंख

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में बुधवार को बड़े पैमाने पर गंदगी पाई गई और इसमें मरे चूहे तथा कबूतरों के पंख मिले. गौरतलब है कि इस स्टेडियम में सिर्फ 18 दिन पहले ही वनडे मैच खेला गया था.

Advertisement
X
फिरोज शाह कोटला स्टेडियम
फिरोज शाह कोटला स्टेडियम

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में बुधवार को बड़े पैमाने पर गंदगी पाई गई और इसमें मरे चूहे तथा कबूतरों के पंख मिले. गौरतलब है कि इस स्टेडियम में सिर्फ 18 दिन पहले ही वनडे मैच खेला गया था.

Advertisement

दलीप ट्रॉफी का फाइनल कवर करने पहुंची मीडिया खून के धब्बों के साथ मृत चूहे और चारों ओर कबूतरों के पंख देखकर हैरान रह गई. इसके अलावा वहां दुर्गंध और फैले पड़े तारों से यह विश्वास करना मुश्किल था कि 11 अक्टूबर को ही यहां पूरी मीडिया की मौजूदगी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था.

संवाददाता जिस मेज पर अपना सामान रखकर रिपोर्टिंग करते हैं, उस पर खून के धब्बों के साथ मृत चूहे देखना डरावना था.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 अक्टूबर को वनडे मैच के बाद डीडीसीए के किसी अधिकारी ने मीडिया बाक्स की स्थिति देखने की जहमत नहीं उठाई.

जब डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह (डीडीसीए प्रमुख) मिस्टर स्नेह बंसल का काम है. उन पर स्टेडियम की साफ सफाई का ठेका देने की जिम्मेदारी है. सुना है कि कंपनी बदल गई है.’ डीडीसीए के मीडिया सेल के प्रमुख रवि जैन ने कहा, ‘डीडीसीए साफ सफाई का ठेका लेने वाली कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.’

Advertisement

(इनपुट भाषा से)

Advertisement
Advertisement