डीन एल्गर (Dean Elgar) साउथ अफ्रीकी टीम के वो बल्लेबाज जो टीम इंडिया के सामने सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन (27 सितंबर) दीवार बनकर खड़े हो गए. उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 140 रनों की नॉट आउट शानदार पारी खेली. एल्गर की भारत के खिलाफ यह फेयरवेल टेस्ट सीरीज है. डीन एल्गर टेम्बा बावुमा से पहले टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाल रहे थे.
टीम इंडिया की पारी 245 रनों पर सिमटने के बाद अफ्रीकी टीम ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो एल्गर एक ओर से टिके रहे, जबकि दूसरी ओर से उनकी टीम के अन्य साथी विकेट गंवाते रहे. एल्गर ने अपना टेस्ट डेब्यू 30 नवंबर से 3 दिसंबर 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. इस टेस्ट मैच में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, वह अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों ही पारियों में 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए थे.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले दोनों ही पारियों में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज इंग्लैंड के जीएफ ग्रेस (GF Grace) थे. उन्होंने सितंबर 1880 में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. यह क्रिकेट इतिहास का चौथा टेस्ट मैच था.
एल्गर यानी टिककर खेलने वाला बल्लेबाज
वहीं एल्गर उन बल्लेबाजों में शुमार हैं जो टेस्ट क्रिकेट में मैराथन इनिंग्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. कई मर्तबा ऐसा हुआ है कि ओपनिंग करने आए डीन एल्गर एक तरफ से अंत तक टिके रहे और पूरी अफ्रीकी टीम ऑल आउट हो गई.
DAY 2 | STUMPS
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 27, 2023
Bad light has stopped play as the umpires call it a day at @SuperSportPark 🔦
💯 Dean Elgar's incredible knock has steered the Proteas to a 11-run lead going into day 3️⃣
🇿🇦 #Proteas are 256/5 after 66 overs #WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/ncc6LLgjdx
दिसंबर 2015 में डरबन में हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी, इस दौरान पूरी अफ्रीकी टीम ऑलआउट हो गई. ऐसा हुआ कुछ केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में खेले गए टेस्ट मैच में हुआ, जहां एल्गर ने 141 रनों की जबरदस्त नॉट आउट पारी खेली थी. इसके इतर उनके नाम 50 कैच और 5000 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाने का भी कारनामा है.
बतौर कप्तान ऐसा रहा डीन एल्गर का प्रदर्शन
डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 17 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जहां उन्होंने 26.87 के एवरेज और 96 नॉट आउट के सर्वाधिक स्कोर के साथ 833 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की, 7 मैचों में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा.
जब बावुमा ने किया था रिप्लेस
17 फरवरी 2023 वो तारीख थी जब क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने रेड-बॉल क्रिकेट में डीन एल्गर की जगह टेम्बा बावुमा को अपना नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया था. इस तरह बावुमा टेस्ट कप्तानी संभालने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी बने थे.
Introducing the new #Proteas Test captain - Temba Bavuma 💪
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 17, 2023
He remains captain of the ODI side while he has opted to relinquish the captaincy of the T20I side. #BePartOfIt pic.twitter.com/WgsbHhEgss
डीन एल्गर का क्रिकेट करियर
85 टेस्ट, 5286 रन, 38.30 एवरेज, 14 शतक, 23 अर्धशतक
8 वनडे, 104 रन, 17.33 एवरेज
ऐसा है सेंचुरियन टेस्ट मैच का हाल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. मैच में दूसरे दिन (27 दिसंबर को) भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हुई. केएल राहुल ने शानदार अंदाज में शतक जमाया. उन्होंने 101 रनों की नॉट आउट पारी खेली.
इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दमदार खेल दिखाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 256 रन बना लिए. उसकी बढ़त 11 रनों की हो गई है.दूसरे दिन भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता प्रसिद्ध कृष्णा को मिली. प्रोटीज टीम की ओर से डीन एल्गर 140 और मार्को जानसेन 4 रन बनाकर नॉट आउट डटे हुए हैं.