IND vs SA, First ODI: युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया. वेंकटेश के लिए डेब्यू कुछ सही नहीं गुजरा और वह बल्ले से फ्लॉप रहे. वेंकटेश महज दो रन बनाकर लुंगी नगीदी की गेंद पर वेन डर डुसेन को कैच थमा बैठे. वहीं गेंदबाजी में उन्हें हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला.
अब टीम इंडिया की हार के बाद वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, वेंकटेश अय्यर को पहले वनडे मुकाबले में छठे गेंदबाजी विकल्प को ध्यान में रखते हुए एकादश में शामिल किया गया था. लेकिन भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर के महंगे साबित होने के बावजूद उनसे एक भी ओवर की बॉलिंग नहीं करवाई गई. शार्दुल और भुवनेश्वर ने अपने 10 ओवरों में क्रमशः 72 और 64 रन लुटा दिए.
सूर्यकुमार के ऊपर मिली तरजीह
ऐसे में सवाल खड़े हो रहें है कि बतौर बल्लेबाज पहले ही वनडे मुकाबले में वेंकटेश अय्यर को क्यों चांस दिया गया. सूर्यकुमार यादव भी स्क्वॉड में शामिल हैं, ऐसे में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर उन्हें एकादश में जगह मिल सकती थी. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए मिले मौके को भुनाने में कामयाब रहे हैं. सूर्यकुमार ने अब तक तीन वनडे इंटरनेशनल में 62 की औसत से 124 रन बनाए हैं.
वेंकटेश अय्यर ने साल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने केवल 10 मुकाबलों में 370 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया. इसके बाद मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले वेंकटेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. आईपीएल एवं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बलबूते न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर को जगह मिली थी, जहां उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.