तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज ईशान किशन जल्द ही साउथ अफ्रीका में भारत ए टीम से जुड़ेंगे. भारत के ये दोनों ही क्रिकेटर वर्तमान में टी20 टीम के साथ कोलकाता में हैं. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मैच के समापन के बाद दोनों ब्लोमफोन्टेन के लिए उड़ान भड़ेंगे.
प्रियांक पांचाल की अगुआई वाली टीम तीन मैचों की रेड बॉल सीरीज के लिए कुछ दिनों पहले ही ब्लोमफोन्टेन पहुंच चुकी है. चाहर और किशन 24 नवंबर को मुंबई में इकट्ठा होंगे और वहां से उड़ान भरेंगे. बाद में शार्दुल ठाकुर के भी टीम में शामिल होने की संभावना है.
ईशान किशन इस टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे. गौरतलब है कि उपेंद्र यादव के रूप में टीम में पहले से एक विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है. पहले घोषित की गई 14 सदस्य टीम में हनुमा विहारी को भी शामिल किया जा चुका है. भारत की ए टीम तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी, जो ब्लोमफोन्टेन में आयोजित होंगे. सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर से शुरू होगा. वहीं, दूसरा एवं तीसरा गेम क्रमशः 29 नवंबर और 6 दिसंबर से खेला जाएगा.
टीम के सपोर्ट स्टाफ का नेतृत्व मुख्य कोच शितांशु कोटक कर रहे हैं, जबकि साईराज बहुतुले को गेंदबाजी कोच और टी घोष को टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में कार्यरत फिजियो तुलसी राम और विवेक रामकृष्ण बतौर ट्रेनर टीम के साथ गए हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने चयनकर्ता हरविंदर सिंह को 25 दिवसीय दौरे के लिए प्रतिनियुक्त किया है. 26 सदस्यीय टीम को चार्टर द्वारा सीधे ब्लोमफोन्टेन भेजा गया है, ताकि उन्हें आइसोलेशन से गुजरना न पड़े. हालांकि, खिलाड़ियों को आगमन पर सलाह दी गई है कि वे फ्री स्टेट प्रोविंस शहर में केवल मैदान और होटल तक ही सीमित रहें.
इंडिया-A की टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, हनुमा विहारी, दीपक चाहर, ईशान किशन और अर्जन नागवासवाला.