साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 49 रनों से हार झेलनी पड़ी. हालांकि, भारत ने फिर भी यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. अब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुट गई है. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए आखिरी टी-20 मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया के बॉलर दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को मांकड़ रनआउट करने की कोशिश की. उन्होंने सिर्फ चेतावनी दी, लेकिन रनआउट नहीं किया. खेल भावना के नजरिए से इसकी तारीफ की जा सकती है, लेकिन एक तर्क यह भी है कि क्योंकि नियमों के हिसाब से यह गलत नहीं है, तो फिर दीपक चाहर ने यह रनआउट क्यों नहीं किया.
Deepak Chahar 😅
— Cricket Anand 🏏 (@cricanandha) October 4, 2022
Tristan Stubbs 😬#INDvsSA pic.twitter.com/DbnawYv18S
इसी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस चल रही है. मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की पारी का 16वां ओवर जब शुरू होने को था, तब टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर ने बॉलिंग की. ओवर की पहली बॉल डालने से ठीक पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के टी. स्टब्स को मांकड़ रनआउट करना चाहा.
disappointing to see Deepak Chahar didn't have the dawg in him to execute that non-striker run out
Advertisementऐसे में एक तर्क यह है कि दीपक चाहर ने वहां पर विकेट का एक मौका गंवा दिया. भले ही खेल भावना को लेकर उनकी तारीफ हुई हो लेकिन नियम के मुताबिक वह विकेट का मौका था. इसी बात का जिक्र कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी किया है.
— Kieran (@kieran_cricket) October 4, 2022
स्टब्स बॉल फेंकने से पहले ही क्रीज़ से बाहर जा चुके थे, तब दीपक चाहर बॉल फेंकने से ठीक पहले रुके और स्टम्प्स की ओर बॉल करने लगे. हालांकि, उन्होंने रनआउट नहीं किया और अंत में एक स्माइल देकर चलते बने.
I really like #DeepakChahar. But it’s disappointing to see a national player letting go of a wicket-taking opportunity. There’s no place for such philanthropy acts in international cricket.
— Suvajit Mustafi (@RibsGully) October 4, 2022
Hope Rohit/Dravid set a culture where batters, who Buttler, are run out! pic.twitter.com/2VtfeTibMF
क्या दीपक चाहर ने सही किया?
अभी कुछ दिन पहले ही भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच जब लॉर्ड्स में टी-20 मैच खेला गया, तब दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को इसी तरह रनआउट किया था. इसके बाद एक लंबी बहस छिड़ी थी, क्योंकि इंग्लैंड के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया. लेकिन भारतीय टीम ने आईसीसी के नियमों का हवाला दिया और कहा कि कुछ भी गलत नहीं हुआ है.
आईसीसी के नए नियम जो 1 अक्टूबर से लागू हुए हैं, उनके मुताबिक यह सिर्फ रनआउट ही माना जाएगा. यानी इसे मांकड़ भी नहीं कह सकते हैं और इसमें अब खेल भावना का कोई ज़िक्र नहीं होगा. नियमों के मुताबिक यह पहले भी रनआउट ही था, लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता था हालांकि अब ऐसा नहीं है.